जोया। डिडौली क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्याकर दी गई। हत्यारे लाश नदी किनारें फेंककर फरार हो गए। रजबपुर-डिडौली क्षेत्र की सरहद पर हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बहरहाल, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हैं।
शनिवार की शाम डिडौली क्षेत्र अंतर्गत छोइयां नदी के नजदीक से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर युवक की खून से लथपथ लाश पर पड़ी। चेहरे और सीने पर गोलियों के निशान थे। चेहरे पर आंख के नीचे लगी गोली सिर को भेद आर-पार निकली हुई थी। नदी किनारे लाश मिलने की खबर पर आस-पास के गांवों में दहशत फैल गई। शाम ढलते ही हत्या से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। रजबपुर क्षेत्र के गांव चक बदौनिया से सटी नदी के नजदीक घटनास्थल होने से दोनों थाने की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई। अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद खां व सीओ सिटी विनित भटनागर की मौजूदगी में पुलिस ने लाश की काफी शिनाख्त कराई, लेकिन सफलता हाथ नही लगी। डिडौली कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। शिनाख्त के बाद ही मामले में कुछ कहा जाएगा। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम को भेज आस-पास के थानों को सूचना दे दी गई है। जांच उपरांत हत्यारों को जल्द बेनकाब किया जाएगा।
शकील अहमद खां ( अपर पुलिस अधीक्षक)