हसनपुर। सरकारी ट्यूबवेल पर नहाते समय अचानक पानी में करेंट आने से पांच बच्चे चपेट में आने से झुलस गए। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके की तरफ दौड़े। बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरों ने छात्र आसिफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भदौरा में शुक्रवार को सुबह के समय करीब नौ बजे छिद्दा का बेटा आसिफ (12), अपने साथी आमिर पुत्र बदलू (11), कायम अली पुत्र यामीन (10), सालिम पुत्र कलुवा (12) और जीशान (11) के साथ गांव में ही चल रहे सरकारी ट्यूबवेल पर स्नान करने के लिए पहुंच गए। आसिफ एक निजी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। कपड़े उतारकर बच्चों ने पानी की पुलिया में गोते लगाने शुरू कर दिए। इस बीच पाइप के सहारे अचानक पानी में करेंट उतर आया। करेंट लगते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पास में ही गांव का अलीशेर आवाज सुनकर ट्यूबवेल की तरफ दौड़ा और बच्चों की हालत देख समझ गया। उसने लकड़ी की मदद से तार को हटाया, लेकिन इससे पहले ही लाइट चली गई। बच्चों को पानी से बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके की तरफ दौड़े। करेंट से आसिफ की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल के लिए दौड़े। जहां डाक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
गनीमत रही चली गई बिजली
हसनपुर। कटौती को लेकर बिजली निगम को कोसने वाले शुक्रवार को आपूर्ति जाने पर गनीमत मान रहे थे। मौके पर पहुंचे लोगाें की जुबान से बस एक ही बात निकली। गनीमत रही कि तत्काल लाइट चली गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। जिसने भी सुना उसके पैर ट्यूबवेल की तरफ हो लिए। आसिफ की मौत से पूरे गांव में ही शोक की लहर दौड़ गई।
हसनपुर। सरकारी ट्यूबवेल पर नहाते समय अचानक पानी में करेंट आने से पांच बच्चे चपेट में आने से झुलस गए। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके की तरफ दौड़े। बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरों ने छात्र आसिफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भदौरा में शुक्रवार को सुबह के समय करीब नौ बजे छिद्दा का बेटा आसिफ (12), अपने साथी आमिर पुत्र बदलू (11), कायम अली पुत्र यामीन (10), सालिम पुत्र कलुवा (12) और जीशान (11) के साथ गांव में ही चल रहे सरकारी ट्यूबवेल पर स्नान करने के लिए पहुंच गए। आसिफ एक निजी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। कपड़े उतारकर बच्चों ने पानी की पुलिया में गोते लगाने शुरू कर दिए। इस बीच पाइप के सहारे अचानक पानी में करेंट उतर आया। करेंट लगते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पास में ही गांव का अलीशेर आवाज सुनकर ट्यूबवेल की तरफ दौड़ा और बच्चों की हालत देख समझ गया। उसने लकड़ी की मदद से तार को हटाया, लेकिन इससे पहले ही लाइट चली गई। बच्चों को पानी से बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके की तरफ दौड़े। करेंट से आसिफ की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल के लिए दौड़े। जहां डाक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
गनीमत रही चली गई बिजली
हसनपुर। कटौती को लेकर बिजली निगम को कोसने वाले शुक्रवार को आपूर्ति जाने पर गनीमत मान रहे थे। मौके पर पहुंचे लोगाें की जुबान से बस एक ही बात निकली। गनीमत रही कि तत्काल लाइट चली गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। जिसने भी सुना उसके पैर ट्यूबवेल की तरफ हो लिए। आसिफ की मौत से पूरे गांव में ही शोक की लहर दौड़ गई।