अमरोहा। क्षेत्र के किसानाें की खरीफ फसल सिंचाई के लिए पानी की किल्लत दूर होगी। इसके लिए अमरोहा ब्लाक में नौ किलोमीटरलंबाई तक रामगंगा नहर की सफाई कराई जाएगी। नहर की सफाई कराने के लिए 1 लाख 70 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। प्रशासन की अनुमति के बाद नहर की सफाई कराना शुरू करा दिया जाएगा।
अमरोहा ब्लाक में नहर की सफाई न होने के कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जिससे किसानों की खरीफ की फसल की सिंचाई समय पर नहीं हो पाती है। किसानों की पानी समस्या दूर करने के लिए जिला स्तरीय मद से नहर की सफाई होनी थी। ब्लाक क्षेत्र में आने वाली रामगंगा नहर की नौ किलो मीटर तक सफाई का कार्य होेना था। नहर की सफाई के लिए धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। सफाई 17 मई की निर्धारित तिथि से शुरू होनी थी। लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है। एसडीएम नागेंद्र शर्मा ने बताया कि किसानों की खरीफ की फसल में पानी की समस्या दूर करने के लिए रामगंगा नहर की सफाई होनी है। प्रशासन की अनुमति के बाद नहर सफाई का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।