अमरोहा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अमरनाथ यात्रा की अवधि कम किए जाने के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी को सौंपकर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल को शीघ्र पद से हटाए जाने की मांग की।
शुक्रवार को सुबोध नगर स्थित संघ कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने संगठन के विस्तार व दुर्गावाहिनी के अभ्यास वर्ग की जानकारी दी। शास्त्री नगर मेरठ में 4 जून से प्रारंभ होने वाले अभ्यास वर्ग के बारे में बताते हुए कहा कि विहिप और बजरंग दल का उद्देश्य संस्कार वान कार्यकर्ता तैयार करना है। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेश राणा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा की अवधि कम की गई, तो आंदोलन करेंगे। श्राइन बोर्ड से गैर धर्म के लोगों को हटाने की मांग करते हुए बोले कि आतंकी हमलों के दबाव में यात्रा की अवधि कम करना बिल्कुल दुरुस्त नहीं। इसके उपरांत कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को मांगों से संबंधित तीन सूत्रीय ज्ञापन भेजा। मांगों को अनदेखा करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष कोमल सिंह, लेखराज सैनी, हीरालाल बाल्मीकि, डालचंद्र, सरदार जगत सिंह, विक्की, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह, दीपक आदि रहे।