अमरोहा। आकाश में दो दिन से धूल का गुबार छाए रहने से लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, गुबार से आंखों में जलन पैदा करने के साथ दमा रोगियों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। रुक-रुक कर चल रही गर्म हवाओं सेे आम जन बेहाल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह धूल राजस्थान में तेज हवाओं के कारण आ पहुंची है।
भीषण गर्मी के साथ धूल भरी हवाओं का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। पहाड़ों की तरफ से आने वाली धूलभरी हवाओं ने आमजन के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। सूरज की किरणों के साथ आकाश में चारों तरफ धूल की धुंध छाई है। धूलभरी हवाएं चलने के कारण दो कदम चलना दूभर हो रहा है। गुबार से श्वांस तथा दमा रोगियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। वहीं, गुबार से आंखों में भी जलन की शिकायत पैदा हो रही है। धूल भरी आंधी से बचने के लिए लोग नकाब बांध कर निकलें। वहीं बाइक सवारों को हवाओं से बचने के लिए भी अंगोछे का सहारा लेने पड़ा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह धूल राजस्थानी तेज हवाओं के कारण यहां तक पहुंची है।
उत्तर भारत से पहाड़ों के रास्ते हवाएं पूरे उत्तर-पश्चिम दिशा में कोहराम मचाए हुए हैं। जनजीवन अस्त व्यस्त है, सुबह के समय हवाओं से कुछ राहत मिली, लेकिन दोपहर में एकाएक बेतहाशा गर्मी पड़ने पर लोग तिलमिला गए।
जमीन उठने वाली धूलभरी हवाओं से आंखों में जलन के साथ हृदय व दमा रोगियों को परेशानी हो सकती है। इन हवाओं से बचने के लिए पानी का सेवन करें। मुंह पर कपड़ा लपेट कर निकले।
डा.ओपी सिंह (मुख्य चिकित्साधिकारी जेपीनगर)