अमरोहा। पांच दिन से बिजली को तरस रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध देर रात टूट गया। एसडीओ के घर का घेराव कर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। भीड़ का तेवर उग्र देख एसडीओ चकमा देकर घर से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंच बिगड़ती स्थिति संभाली। हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर गांव को रोशन नहीं किया गया, तो बिजलीघर पर आंदोलन करेंगे।
बताते चलें कि पिछले पांच दिन से बिजली न होने के कारण गांव रफातपुरा में अंधेरा पसरा हुआ है।ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की, मगर कुंभकर्ण की नींद सोए अफसरों की आंख नही खुली। जिससे दिन ब दिन ग्रामीणों में रोष बढ़ता गया। गुरुवार को गुलड़िया बिजलीघर पहुंचे ग्रामीण एसडीओ को नदारद देख भड़क उठे। जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीओ के घर पहुंच हंगामा खड़ा कर दिया। एसडीओ के घर से बाहर न निकलने पर जोरदार नारेबाजी की। रसूखदार नेता के हवाले से शोरगुल कर धमकाया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नही होगी, वापस नहीं जाएंगे। आरोप लगाया कि पांच दिन से फुंका 63 केवीए का ट्रांसफार्मर दुरुस्त नहीं कराया गया। अफसर शिकायतों को अनदेखा कर रहे हैं।