गजरौला। बाइक पर आए दो बदमाश चौपला चौकी के निकट एक महिला का थैला छीनकर फरार हो गए। इसमें 15 हजार की नगदी थी जो कि वह सिंडीकेट बैंक से निकालकर ला रही थी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में सनसनी फैल गई।
बृहस्पतिवार की अपरान्ह लगभग 12 बजे थानाक्षेत्र के गांव कांकाठेर निवासी चंदा देवी पत्नी स्व.डोरी सिंह अपने पुत्र लक्ष्मण के साथ सिंह के साथ सिंडीकेट बैंक में अपने पति की पेंशन के 15 हजार रुपये लेकर लौट रही थीं। वापसी में चौपला चौकी के निकट बंद पड़ी एक फैक्ट्री के सामने स्थित बूरा-बताशे की दुकान से बूरा खरीदने को रुक गईं जबकि पुत्र लक्ष्मण पास ही में एक सेनेटरी स्टोर में चला गया। बताते हैं कि इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने महिला का थैला छीनने का प्रयास किया। महिला ने हिम्मत का परिचय दिया और एक बदमाश के पैर से लिपट गई लेकिन थैला नहीं छोड़ा। इसी दौरान बाइक चला रहे बदमाश ने बाइक इंदिरा चौक की ओर दौड़ा दी। महिला कुछ दूर तक घिसटी भी लेकिन बदमाश थैला छीनने में कामयाब हो गए। थैले में 15 हजार की नगदी थी। रकम लुटने के बाद महिला ने रोना-पीटना शुरू कर दिया और चौपला चौकी गई। यहां से उसे थाने ले जाया गया।
चौपला चौकी के निकट हुई घटना के संबंध में जानकारी मिली है। बाइकर्स गैंग को पकड़ने के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं
सर्वानंद यादव
पुलिस क्षेत्राधिकारी
..................
मूकदर्शक बने रहे लोग
गजरौला। कोई लुटे अथवा मरे, किसी को क्या? तभी तो भीड़भाड़ वाले इलाके में बाइक पर आए दो बदमाश महिला के साथ लूटपाट में सफल हो गए और आसानी से इंदिरा चौक की ओर भाग निकले। बताते हैं कि उम्र दराज महिला ने बदमाशों से मोर्चा भी लिया लेकिन इस दौरान किसी ने बदमाशों को घेरने का प्रयास नहीं किया। आसपास के लोग मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे।
खराब पड़ा है कैमरा
गजरौला। सिंडीकेट बैंक का कैमरा खराब होने की वजह से पुलिस बदमाशों को नहीं पहचान सकी। इतना तो तय है कि बदमाश बैंक से ही महिला के पीछे लगे होंगे। उन्हें अच्छी तरह पता होगा कि महिला के थैले में रकम है। पुलिस महिला को लेकर बैंक भी गई लेकिन वहां जाकर पता चला कि वहां लगा सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा है। इस पर पुलिस निराश होकर लौट आई।