जोया। बेखौफ लुटेरों ने बुधवार रात तीन परिवारों को बंधक बनाकर जेवरात व कीमती सामान लूट डिडौली क्षेत्र में दहशत फैला दी। विरोध पर महिलाओं समेत चार को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। वारदात के बाद परिवार बेहद खौफजदा है। रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी गई है।
घटना, डिडौली क्षेत्र के गांव असगरीपुर की है। बुधवार रात हथियारबंद बदमाशों ने गांव में जमकर आतंक मचाया। दीवार फांदकर किसान मौहम्मद की हवेली में दाखिल हुए लुटेरों ने तमंचों के बल पर पुत्र शाहिद व मुशाहिद को बंधक बना लिया। कमरों को खंगाल मुशाहिद की पत्नी छोटी व मां मुकर्राबी से कुंडल, अंगूठी व चेन लूट ली। इसके अलावा कुछ नकदी व कीमती सामान भी समेट लिया। विरोध करने पर सास-बहू व किसान मौहम्मद की बेरहमी से पिटाई कर सर पर तमंचे की बट मार लहूलुहान कर दिया। करीब डेढ़ लाख की लूटपाट के बाद कमरे में बंद कर फरार हो गए।
इसके बाद लुटेरों ने चंद कदमों की दूरी पर खलील पुत्र हिम्मत अली के घर को निशाना बनाया। बेटे आसिम व उसकी पत्नी सायमीन को जगाकर करीब 50 हजार की कीमत के आभूषण लूट फरार हो गए। वारदातों से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने लुटेरों की धरपकड़ को इलाके की घेराबंदी की। लेकिन सफलता हाथ न लगी। पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की।