अमरोहा। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद लेकर पुलिस आफिस पहुंचे सफाईकर्मियों को पुलिस ने दूर तक खदेड़ा। दरोगाओं से तीखी झड़प के बाद हालात बेकाबू हो गए। सफाईकर्मियों ने जोरदार नारेबाजी कर हंगामा कर डाला। सीओ सिटी विनीत भटनागर ने जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन देकर गरमाते माहौल को शांत किया। हंगामे से करीब घंटाभर तक एसपी दफ्तर में अफरातफरी मची रही।
बुधवार की शाम गांव तेलीपुरा निवासी सफाईकर्मी रियासत किसी काम से विकास भवन आया था। काम निपटाने के बाद गेट पर खड़े रियासत से पूछताछ के बाद सिपाही ने डंडे से हमला बोल दिया था। दौड़ा दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई पर हंगामा हुआ था। देररात आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को थाना देहात में तहरीर दी गई। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया। कोई कार्रवाई न होने से गुरुवार को तमाम सफाई कर्मियों ने पुलिस आफिस में डेरा डाल दिया। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप था कि पुलिस दोषी सिपाही को बचाने में जुटी है। बिना कार्रवाई सफाई कर्मी किसी भी कीमत पर वहां से हटने को तैयार नहीं थे। हंगामे और शोरगुल पर पुलिस ने लाठी फटकार कर सफाईकर्मियों को दूर तक दौड़ाया। जिसके बाद खाकी के रवैये पर भड़के सफाईकर्मियों ने दरोगाओं का घेराव कर दिया। कहासुनी के बाद तीखी झड़प से हालात बिगड़ गए। काफी देर की गहमागहमी के सीओ सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्सा शांत किया।
सफाईकर्मी से मारपीट के मामले की जांच कराई जाएगी। सिपाही के दोषी पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। एसओ देहात को प्रकरण की जांच का जिम्मेदारी सौंपी हैं।
विनीत भटनागर (सीओ सिटी)
बेवजह मारपीट करने वाले सिपाही के खिलाफ सोमवार तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, तो पुलिस आफिस गेट पर भूख हड़ताल की जाएगी। लखनऊ में आला अफसरों तक मामला लेकर जाऊंगा।
रियासत (पीड़ित सफाईकर्मी)
फरियाद सुनने नहीं पहुंची एसपी
पुलिस आफिस में करीब एक घंटे तक हंगामे का माहौल रहा। लेकिन पुलिस अधीक्षक सफाईकर्मियों की फरियाद सुनने नही पहुंची। हालांकि सीओ सिटी को मामला निपटाने के निर्देश जरूर दे दिए।
अमरोहा। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद लेकर पुलिस आफिस पहुंचे सफाईकर्मियों को पुलिस ने दूर तक खदेड़ा। दरोगाओं से तीखी झड़प के बाद हालात बेकाबू हो गए। सफाईकर्मियों ने जोरदार नारेबाजी कर हंगामा कर डाला। सीओ सिटी विनीत भटनागर ने जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन देकर गरमाते माहौल को शांत किया। हंगामे से करीब घंटाभर तक एसपी दफ्तर में अफरातफरी मची रही।
बुधवार की शाम गांव तेलीपुरा निवासी सफाईकर्मी रियासत किसी काम से विकास भवन आया था। काम निपटाने के बाद गेट पर खड़े रियासत से पूछताछ के बाद सिपाही ने डंडे से हमला बोल दिया था। दौड़ा दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई पर हंगामा हुआ था। देररात आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को थाना देहात में तहरीर दी गई। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया। कोई कार्रवाई न होने से गुरुवार को तमाम सफाई कर्मियों ने पुलिस आफिस में डेरा डाल दिया। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप था कि पुलिस दोषी सिपाही को बचाने में जुटी है। बिना कार्रवाई सफाई कर्मी किसी भी कीमत पर वहां से हटने को तैयार नहीं थे। हंगामे और शोरगुल पर पुलिस ने लाठी फटकार कर सफाईकर्मियों को दूर तक दौड़ाया। जिसके बाद खाकी के रवैये पर भड़के सफाईकर्मियों ने दरोगाओं का घेराव कर दिया। कहासुनी के बाद तीखी झड़प से हालात बिगड़ गए। काफी देर की गहमागहमी के सीओ सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्सा शांत किया।
सफाईकर्मी से मारपीट के मामले की जांच कराई जाएगी। सिपाही के दोषी पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। एसओ देहात को प्रकरण की जांच का जिम्मेदारी सौंपी हैं।
विनीत भटनागर (सीओ सिटी)
बेवजह मारपीट करने वाले सिपाही के खिलाफ सोमवार तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, तो पुलिस आफिस गेट पर भूख हड़ताल की जाएगी। लखनऊ में आला अफसरों तक मामला लेकर जाऊंगा।
रियासत (पीड़ित सफाईकर्मी)
फरियाद सुनने नहीं पहुंची एसपी
पुलिस आफिस में करीब एक घंटे तक हंगामे का माहौल रहा। लेकिन पुलिस अधीक्षक सफाईकर्मियों की फरियाद सुनने नही पहुंची। हालांकि सीओ सिटी को मामला निपटाने के निर्देश जरूर दे दिए।