अमरोहा। नगर पालिका के कर अमीनों ने वेतन पर रोक के विरोध में सोमवार को कामकाज ठप रख राजस्व की वसूली करने से हाथ खड़े कर दिए और वसूली से हटाकर दूसरे कामों में लगाए गए आधा दर्जन अमीनों से भी वसूली कराए जाने की मांग की। इधर, पंद्रह दिन का सामूहिक अवकाश अधिकारियों ने स्वीकृत नहीं किया।
नगर पालिका परिषद के कर अमीन व सहायक रोजाना की तरह कार्यालय पहुंचे, तो जरूर लेकिन कामकाज नहीं किया। राजस्व वसूली के लिए भी क्षेत्र में नहीं गए। वेतन रोके जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। बोले, सामुहिक अवकाश भले ही न मिले, वह शोषण के आगे नहीं झुकेंगे। उन्होंने दूसरे कामों पर लगाए गए आधा दर्जन से अधिक कर अमीनों को वसूली कार्य में लगाने और वेतन पर रोक लगाने के आदेश को वापस लेने की मांग दोहराई। कहा कि, 20 में से 13 अमीन और उनके 11 सहायक रोजाना राजस्व की वसूली करके लाते हैं। रोजाना डेढ़ से दो लाख रुपये की वसूली की जा रही है। बावजूद इसके उनके वेतन पर रोक लगा दी गई। उन्होंने इस सिलसिले में सीधे जिलाधिकारी से मिलने का मन बनाया है। यदि समस्या का हल न निकला, तो अमीन व सहायक बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।
अमरोहा। नगर पालिका के कर अमीनों ने वेतन पर रोक के विरोध में सोमवार को कामकाज ठप रख राजस्व की वसूली करने से हाथ खड़े कर दिए और वसूली से हटाकर दूसरे कामों में लगाए गए आधा दर्जन अमीनों से भी वसूली कराए जाने की मांग की। इधर, पंद्रह दिन का सामूहिक अवकाश अधिकारियों ने स्वीकृत नहीं किया।
नगर पालिका परिषद के कर अमीन व सहायक रोजाना की तरह कार्यालय पहुंचे, तो जरूर लेकिन कामकाज नहीं किया। राजस्व वसूली के लिए भी क्षेत्र में नहीं गए। वेतन रोके जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। बोले, सामुहिक अवकाश भले ही न मिले, वह शोषण के आगे नहीं झुकेंगे। उन्होंने दूसरे कामों पर लगाए गए आधा दर्जन से अधिक कर अमीनों को वसूली कार्य में लगाने और वेतन पर रोक लगाने के आदेश को वापस लेने की मांग दोहराई। कहा कि, 20 में से 13 अमीन और उनके 11 सहायक रोजाना राजस्व की वसूली करके लाते हैं। रोजाना डेढ़ से दो लाख रुपये की वसूली की जा रही है। बावजूद इसके उनके वेतन पर रोक लगा दी गई। उन्होंने इस सिलसिले में सीधे जिलाधिकारी से मिलने का मन बनाया है। यदि समस्या का हल न निकला, तो अमीन व सहायक बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।