पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमरोहा। शहर के व्यस्ततम आजाद मार्ग पर शातिरों ने साइकिल में रूमाल फंसाकर बीस हजार की नगदी से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया। घटना के वक्त आले अहमद इंटर कालेज का चपरासी पीएनबी बैंक से रकम निकालकर कालेज जा रहा था। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हसन ताहिर आले अहमद गर्ल्स इंटर कालेज में कार्यरत हैं। सोमवार को लिपिक जितेंद्र कुमार ने उन्हें चेक कैश कराने के लिए आजाद मार्ग स्थित पीनएबी बैंक की शाखा में भेजा था। यह घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है। बीस हजार रुपए निकालकर साइकिल से कालेज के लिए चले तो बैंक से चंद कदमों की दूरी पर साइकिल के पहिए में रूमाल फंस गया।
हसन ताहिर साइकिल रोककर रूमाल निकाल रहे थे तभी शातिर ने हैंडिल से नगदी से भरा बैग उड़ा दिया। बैग गायब देख चपरासी की हवाईयां उड़ र्गईं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दरोगा और सिपाहियों ने पीड़ित चपरासी व दुकानदारों से घटना की बाबत पुलिस ने लिपिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
अमरोहा। शहर के व्यस्ततम आजाद मार्ग पर शातिरों ने साइकिल में रूमाल फंसाकर बीस हजार की नगदी से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया। घटना के वक्त आले अहमद इंटर कालेज का चपरासी पीएनबी बैंक से रकम निकालकर कालेज जा रहा था। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हसन ताहिर आले अहमद गर्ल्स इंटर कालेज में कार्यरत हैं। सोमवार को लिपिक जितेंद्र कुमार ने उन्हें चेक कैश कराने के लिए आजाद मार्ग स्थित पीनएबी बैंक की शाखा में भेजा था। यह घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है। बीस हजार रुपए निकालकर साइकिल से कालेज के लिए चले तो बैंक से चंद कदमों की दूरी पर साइकिल के पहिए में रूमाल फंस गया।
हसन ताहिर साइकिल रोककर रूमाल निकाल रहे थे तभी शातिर ने हैंडिल से नगदी से भरा बैग उड़ा दिया। बैग गायब देख चपरासी की हवाईयां उड़ र्गईं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दरोगा और सिपाहियों ने पीड़ित चपरासी व दुकानदारों से घटना की बाबत पुलिस ने लिपिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।