पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमरोहा। फेडरेशन आफ यूपी यूनिवर्सिटी कालेजेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर महाविद्यालयों के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे। विश्वविद्यालय बरेली पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करते हुए उच्च शिक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कुलसचिव को सौंपा।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार को महाविद्यालयों के शिक्षक अवकाश पर रहे। कालेजों में शिक्षण कार्य ठप रहा। उधर, महाविद्यालयों के काफी संख्या में शिक्षक विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। जेएस पीजी कालेज के प्रो. एवं रूटा के अध्यक्ष डा. अशोक रुस्तगी ने बताया कि 17 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के संबंध में रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलसचिव डा. के एन पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया है। मांगों में एक जनवरी 2006 से 30 नवंबर 2008 तक के एरियर का भुगतान, मानदेय, विनियमतीकरण, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं। बताया कि मांगों का निस्तारण न होने परीक्षा संबंधी कार्यो का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही 27 फरवरी को शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहते हुए प्रदेश मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव करेंगे।
अमरोहा। फेडरेशन आफ यूपी यूनिवर्सिटी कालेजेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर महाविद्यालयों के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे। विश्वविद्यालय बरेली पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करते हुए उच्च शिक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कुलसचिव को सौंपा।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार को महाविद्यालयों के शिक्षक अवकाश पर रहे। कालेजों में शिक्षण कार्य ठप रहा। उधर, महाविद्यालयों के काफी संख्या में शिक्षक विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। जेएस पीजी कालेज के प्रो. एवं रूटा के अध्यक्ष डा. अशोक रुस्तगी ने बताया कि 17 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के संबंध में रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलसचिव डा. के एन पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया है। मांगों में एक जनवरी 2006 से 30 नवंबर 2008 तक के एरियर का भुगतान, मानदेय, विनियमतीकरण, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं। बताया कि मांगों का निस्तारण न होने परीक्षा संबंधी कार्यो का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही 27 फरवरी को शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहते हुए प्रदेश मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव करेंगे।