गजरौला। दिल्ली जा रही 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस गंगा पुल पर पलटने से बाल-बाल बच गई। वेल्डिंग मशीन से टकराकर इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने किसी तरह इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और हादसे से बचा लिया। जानकारी होने पर स्थानीय आरपीएफ और रेल प्रशासन में खलबली मच गई।
शुक्रवार की सुबह 8.47 बजे रक्सौल से दिल्ली जा रही 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस यहां से गुजरी। बताते हैं कि घने कोहरे के बीच ट्रेन नौ बजे ब्रजघाट में गंगा पुल पर पहुंची। ब्रजघाट स्टेशन से पूर्व पुल पर कार्यरत दो मजदूर ट्रेन को आता देख अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक पर वेल्डिंग मशीन छोड़कर भाग खड़े हुए। वहीं ट्रैक पर रखी भारीभरकम मशीन से जैसे ही ट्रेन का इंजन टकराया, धड़ाम की आवाज के साथ उसका काउकेचर क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन पलटने से बाल-बाल बच गई। वहीं घबराए चालक ने संयम का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। अचानक ट्रेन रुकते ही यात्री भयभीत हो उठे। वहीं सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और आरपीएफ, जीआरपी भी मौके पर जा पहुंची। इस दौरान ट्रेन काफी देर तक पुल पर ही खड़ी रही। घटनास्थल गढ़ क्षेत्र में होने के कारण वहीं मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आरपीएफ ने आसाम निवासी इब्राहीम और रईसुद्दीन को पकड़कर उनका चालान कर दिया। वहीं मंडल से हादसे का मैसेज फ्लैश होते ही यहां भी रेलवे और आरपीएफ में खलबली रही।