पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। दो विकासखंडों की प्रतिभा खोज परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर देघाट की मानसी बसनाल और वीरशिवा चौखुटिया के कार्तिक कैड़ा ने प्रथम, जीआईसी पटलगांव के विवेक नेगी,रामगंगा वैली स्कूल की मोहनी मासीवाल ने द्वितीय और जीजीआईसी मासी की ज्योतिका पंत और रामगंगा वैली स्कूल के भुवन चंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में जीजीआईसी मासी की दीपिका राना, दिशा कान्वेंट के निर्मल सिंह ने चतुर्थ और जीआईसी खीड़ा के सौरभ आर्या और दिशा कान्वेंट चौखुटिया के उमेश सिंह ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इंडियन ऑयल दिल्ली में उप महाप्रबंधक उमेश चंद्र सिंह बिष्ट के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट की प्रोफेसर डॉ. लता बिष्ट मुख्य अतिथि और समाज सेवी डॉ. कुलदीप बिष्ट विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की सह संयोजक शीला बिष्ट और उमेश बिष्ट आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार बांटे गए।
संचालन तारासिंह नेगी ने किया। इस मौके पर खुशाल सिंह, बीरेंद्र बिष्ट, श्रीकृष्ण जोशी, गजेंद्र बिष्ट, दिनेश पपनोई, गणेश ढौंडियाल, राजेंद्र सिंह, जगत सिंह,नवीन बिष्ट, राकेश पपनोई, पुष्कर सिंह और सुंदर सिंह आदि कई लोग मौजूद थे।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। दो विकासखंडों की प्रतिभा खोज परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर देघाट की मानसी बसनाल और वीरशिवा चौखुटिया के कार्तिक कैड़ा ने प्रथम, जीआईसी पटलगांव के विवेक नेगी,रामगंगा वैली स्कूल की मोहनी मासीवाल ने द्वितीय और जीजीआईसी मासी की ज्योतिका पंत और रामगंगा वैली स्कूल के भुवन चंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में जीजीआईसी मासी की दीपिका राना, दिशा कान्वेंट के निर्मल सिंह ने चतुर्थ और जीआईसी खीड़ा के सौरभ आर्या और दिशा कान्वेंट चौखुटिया के उमेश सिंह ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इंडियन ऑयल दिल्ली में उप महाप्रबंधक उमेश चंद्र सिंह बिष्ट के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट की प्रोफेसर डॉ. लता बिष्ट मुख्य अतिथि और समाज सेवी डॉ. कुलदीप बिष्ट विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की सह संयोजक शीला बिष्ट और उमेश बिष्ट आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार बांटे गए।
संचालन तारासिंह नेगी ने किया। इस मौके पर खुशाल सिंह, बीरेंद्र बिष्ट, श्रीकृष्ण जोशी, गजेंद्र बिष्ट, दिनेश पपनोई, गणेश ढौंडियाल, राजेंद्र सिंह, जगत सिंह,नवीन बिष्ट, राकेश पपनोई, पुष्कर सिंह और सुंदर सिंह आदि कई लोग मौजूद थे।