लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Almora News ›   Forest fire near petrol pump, postponed due to major accident

पेट्रोलपंप के पास जंगल में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Fri, 12 Feb 2021 11:48 PM IST
अल्मोड़ा के पांडेखोला से सटे जंगल में लगी आग।
अल्मोड़ा के पांडेखोला से सटे जंगल में लगी आग। - फोटो : ALMORA
अल्मोड़ा। शुक्रवार की देर शाम पांडेखोला में पेट्रोल पंप के पास जंगल में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आवासीय क्षेत्र में आग की लपटे पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही की पेट्रोल पंप तक पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया।

फरवरी में भी जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पांडेखोला पेट्रोल पंप के समीप जंगल में आग लग गई। तेजी से फैली आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच पूरे जंगल में आग फैलने के साथ लपटे रिहायसी ऐरिया में पहुंचने लगी। घरों की ओर बढ़ती आग से लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर सर्विस को आग की सूचना दी। सूचना पर दमकल कर्मी फायर के वाहन से मौके पर पहुंचे।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई ने बताया कि आग करीब 400 मीटर क्षेत्रफल में फैली। दमकल कर्मियों ने तत्काल फायर लाइन काटकर और हौजरील से आग पर बमुश्किल काबू पाया। फायर सर्विस की टीम में एलएफएम हरनाम सिंह राणा, कुंवर सिंह राणा, चालक उमेश सिंह दानू, मुकेश सिंह, धीरज सिंह, फायर मैन धीरेंद्र सिंह आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;