अल्मोड़ा। उद्यान विभाग को जरूरत के मुताबिक आलू बीज का नहीं मिला है, इस कारण किसानों को पर्याप्त आलू बीज नहीं बंट पाया है। विकासखंड भैंसियाछाना के धौलछीना स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में सोमवार को आलू बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों को आलू बीज बांटने में विभागीय कर्मियों के पसीने छूट गए। प्रत्येक किसान को 10-10 किलो आलू बीज दिया गया। पर्याप्त मात्रा में आलू बीज नहीं मिलने से किसानों ने नाराजगी जताई है। कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
जिले को 800 क्विंटल के सापेक्ष अब तक मात्र 165 क्विंटल ही आलू बीज का मिला है। विभाग ने उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से आलू बीज की बिक्री शुरू कर दी है। किसानों को पचास फीसदी छूट पर 18.50 रुपये प्रति किलो की दर से आलू बीज दिया जा रहा है। भैंसियाछाना ब्लॉक के उद्यान कार्यालय धौलछीना में बीज बिक्री की सूचना मिलने सोमवार सुबह आलू बीज खरीदने के लिए काफी संख्या में काश्तकार पहुंच गए।
सुबह आठ बजे से ही उद्यान विभाग कार्यालय में किसानों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों को आलू का बीज बांटने में उद्यान विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट गए। प्रत्येक किसान को मात्र 10 किलो आलू बीज मिला। इससे किसान नाराज दिखे। मात्र तीन घंटे में ही 25 क्विंटल आलू बीज समाप्त हो गया। अनेक किसान खाली हाथ घरों को लौटे।
किसानों ने बताया कि 60 से 70 किलो बीज के लिए खेत खाली छोड़े हैं, लेकिन उन्हें विभाग ने मात्र 10 किलो बीज दिया। अभी आलू के बीज की बुवाई के लिए मौसम अनुकूल है। भविष्य में दोबारा आलू का बीज मिले इस पर भी संशय है। विकासखंड भैंसियाछाना में 307 हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की खेती होती है। कई किसान आलू उत्पादन से ही आजीविका चलाते हैं।
अल्मोड़ा। उद्यान विभाग को जरूरत के मुताबिक आलू बीज का नहीं मिला है, इस कारण किसानों को पर्याप्त आलू बीज नहीं बंट पाया है। विकासखंड भैंसियाछाना के धौलछीना स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में सोमवार को आलू बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों को आलू बीज बांटने में विभागीय कर्मियों के पसीने छूट गए। प्रत्येक किसान को 10-10 किलो आलू बीज दिया गया। पर्याप्त मात्रा में आलू बीज नहीं मिलने से किसानों ने नाराजगी जताई है। कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
जिले को 800 क्विंटल के सापेक्ष अब तक मात्र 165 क्विंटल ही आलू बीज का मिला है। विभाग ने उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से आलू बीज की बिक्री शुरू कर दी है। किसानों को पचास फीसदी छूट पर 18.50 रुपये प्रति किलो की दर से आलू बीज दिया जा रहा है। भैंसियाछाना ब्लॉक के उद्यान कार्यालय धौलछीना में बीज बिक्री की सूचना मिलने सोमवार सुबह आलू बीज खरीदने के लिए काफी संख्या में काश्तकार पहुंच गए।
सुबह आठ बजे से ही उद्यान विभाग कार्यालय में किसानों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों को आलू का बीज बांटने में उद्यान विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट गए। प्रत्येक किसान को मात्र 10 किलो आलू बीज मिला। इससे किसान नाराज दिखे। मात्र तीन घंटे में ही 25 क्विंटल आलू बीज समाप्त हो गया। अनेक किसान खाली हाथ घरों को लौटे।
किसानों ने बताया कि 60 से 70 किलो बीज के लिए खेत खाली छोड़े हैं, लेकिन उन्हें विभाग ने मात्र 10 किलो बीज दिया। अभी आलू के बीज की बुवाई के लिए मौसम अनुकूल है। भविष्य में दोबारा आलू का बीज मिले इस पर भी संशय है। विकासखंड भैंसियाछाना में 307 हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की खेती होती है। कई किसान आलू उत्पादन से ही आजीविका चलाते हैं।