{"_id":"5970e0f84f1c1b7b6f8b45f5","slug":"91500569848-almora-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u094b\u0939\u093e\u0928 \u092e\u0947\u0902 95 \u0914\u0930 \u0932\u092e\u0917\u0921\u093c\u093e \u092e\u0947\u0902 12 \u092a\u0947\u091f\u0940 \u0905\u0935\u0948\u0936 \u0936\u0930\u093e\u092c \u092c\u0930\u093e\u092e\u0926","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}
मोहान में 95 और लमगड़ा में 12 पेटी अवैश शराब बरामद
Updated Thu, 20 Jul 2017 10:27 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
अल्मोड़ा/लमगड़ा। पुलिस ने भतरौंजखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहान में तलाशी के दौरान एक पिकअप से 95 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शराब को लेकर रामनगर से गरुड़ बागेश्वर जा रहे थे। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसएसपी पी रेणुका देवी ने पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की है। उधर, लमगड़ा पुलिस ने भी 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार को चिंतामणि नाला मोहान में वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान पिकअप (यूके 04 सीए 8943) से 72 पेटी रम, 11 पेटी व्हीस्की और 12 पेटी पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामले में वाहन चालक भूपेंद्र मेहरा निवासी छोई (रामनगर) और वहीं के रहने वाले पंकज कुमार के खिलाफ भतरौंजखान थाने में 14/17, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम देने की भी घोषणा की है। टीम में निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, प्रदीप कुमार, मोहन लाल, मनमोहन, सतपाल, साहिद, दिनेश तिवारी, सिराज शामिल थे।
उधर, लमगड़ा पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर एक दुकान में अवैध रूप से रखी 12 पेटी देसी शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी त्रिलोक सिंह फर्त्याल निवासी छाना खरकोटा के खिलाफ 60 आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष लमगड़ा राजेंद्र प्रसाद के अलावा पुलिस टीम में अशोक सिरसवाल, पूरन चंद्र, राकेश भट्ट शामिल थे।
अल्मोड़ा/लमगड़ा। पुलिस ने भतरौंजखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहान में तलाशी के दौरान एक पिकअप से 95 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शराब को लेकर रामनगर से गरुड़ बागेश्वर जा रहे थे। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसएसपी पी रेणुका देवी ने पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की है। उधर, लमगड़ा पुलिस ने भी 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार को चिंतामणि नाला मोहान में वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान पिकअप (यूके 04 सीए 8943) से 72 पेटी रम, 11 पेटी व्हीस्की और 12 पेटी पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामले में वाहन चालक भूपेंद्र मेहरा निवासी छोई (रामनगर) और वहीं के रहने वाले पंकज कुमार के खिलाफ भतरौंजखान थाने में 14/17, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम देने की भी घोषणा की है। टीम में निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, प्रदीप कुमार, मोहन लाल, मनमोहन, सतपाल, साहिद, दिनेश तिवारी, सिराज शामिल थे।
उधर, लमगड़ा पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर एक दुकान में अवैध रूप से रखी 12 पेटी देसी शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी त्रिलोक सिंह फर्त्याल निवासी छाना खरकोटा के खिलाफ 60 आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष लमगड़ा राजेंद्र प्रसाद के अलावा पुलिस टीम में अशोक सिरसवाल, पूरन चंद्र, राकेश भट्ट शामिल थे।