अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लाक के गुणादित्य, स्वाड़ी तथा पाली गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेता पर कार्डधारकों को चार माह का राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी ज्ञापन देकर गल्ला विक्रेता की दुकान निरस्त करने की मांग की है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पाली गुणादित्य स्थित सस्ते गल्ले की दुकान से पिछले चार माह से कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गल्ला विक्रेता गोदाम से राशन नहीं मिलने का बहाना बनाकर कार्ड धारकों को गुमराह करता आ रहा है। कार्ड धारक महीने में दुकान के कई चक्कर काटते हैं लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। आरोप लगाया गया है कि गल्ला विक्रेता कार्ड धारकों को राशन देने के बजाए कालाबाजारी कर रहा है। उन्होंने संबंधित गल्ला विक्रेता की राशन की दुकान निरस्त करने तथा ग्रामीणों को पिछले चार माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की है। शिकायत करने वालों में पाली के प्रधान नंदा बल्लभ पालीवाल, हीरा बल्लभ, चंद्र दत्त, खष्टी दत्त, प्रकाश चंद्र, टीका राम, योगेश पालीवाल, शेखर पालीवाल, रतन दुर्गादत्त, विशन राम, शांति, गोपाल दत्त, गीता, उमा, राकेश, सुरेश चंद्र, सरस्वती देवी आदि शामिल हैं।