पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अल्मोड़ा। पुलिस उप महानिरीक्षक (कुमाऊं) गणेश सिंह मर्तोलिया ने थानाध्यक्षों से शस्त्रत्त् लाइसेंसों के सत्यापन, जब्त माल तथा वाहनों के मामलों का फरवरी पहले सप्ताह तक निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीआईजी रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने थानाध्यक्षों को माल मुकद्माती, जब्त वाहनों के मामले के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व जब्त कई वाहनों का निस्तारण अब तक नहीं हुआ है। थानाध्यक्षों से इस काम में तेजी लाकर जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने को कहा। डीआईजी ने कहा कि शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन के पूर्व में निर्देश दिए गए थे, किंतु कई थानाध्यक्षों ने इस काम में रुचि नहीं ली है। उन्होंने थानाध्यक्षों को जब्त वाहन, माल तथा शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन हरहाल में फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा कर लेने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, बाहरी क्षेत्र के निवासियों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने को कहा। बैठक में प्रभारी एसपी केएस ह्यांकी, डीएसपी विमल आचार्य, कोतवाल पीएल वर्मा, कमल राम आर्या आदि उपस्थित थे।