अल्मोड़ा। सस्ता गल्ला की दुकानों में सप्लाई किए जा रहे गेहूं की कई बोरियों में गेहूं के साथ ही मिट्टी और कूड़ा आदि भी निकल रहा है। कुछ लोगों ने दुकान से मिले गेहूं का नमूना प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी के पास ले जाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
दुगालखोला निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी बीडी उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने गत दिवस दुगालखोला में स्थित सस्ता गल्ला की दुकान से एपीएल कोटे का गेहूं खरीदा। इस गेहूं के साथ काफी मिट्टी और कूड़ा आदि निकला। इसमें महक भी आ रही है। उन्होंने बताया कि इस गेहूं को साफ करना काफी कठिन है और साथ ही नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। श्री उपाध्याय गेहूं का नमूना लेकर डीएसओ आफिस पहुंचे लेकिन वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। बाद में वह प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी और एसडीएम शिवचरण द्विवेदी से मिले। द्विवेदी ने पूर्ति विभाग के अफसरों से बात करके सस्ता गल्ला की दुकानों में अच्छा गेहूं भेजने को कहा।