अल्मोड़ा। शासन ने जिले में पशु अस्पतालों और पशु सेवा केंद्रों के भवन निर्माण तथा भवनों के सुदृढ़ीकरण के लिए 135.84 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस धनराशि से पांच पशु सेवा केंद्रों, एक अस्पताल भवन का निर्माण तथा चार पशु अस्पतालों और दो पशु सेवा केंद्रों के भवनों का सुदृढ़ीकरण कार्य होगा। निर्माण एजेंसी ने इन कार्यों के लिए निविदाएं भी आमंत्रित कर ली हैं। भवन निर्माण होने के बाद पशु पालकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
राज्य सेक्टर से जिले में चार अटल आदर्श गांवों में पशु सेवा केंद्रों के भवन निर्माण के लिए 58.26 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। इनमें पशु सेवा केंद्र काकड़ीघाट (ताड़ीखेत) के लिए 14.18 लाख, भैसड़गांव (ताकुला) 16.71, सल्ला भाटकोट (भैंसियाछाना) 15.18 लाख, ममड़छीना (हवालबाग) के लिए 12.19 लाख रुपये मिल गए हैं।
केंद्र पोषित योजना के तहत एक पशु अस्पताल, एक पशु सेवा केंद्र के नए भवन का निर्माण तथा चार पशु अस्पतालों और दो पशु सेवा केंद्रों के भवनों का सुदृढ़ीकरण कार्य होना है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने 62.065 लाख (75 फीसदी) धनराशि दे दी है। शेष 15.516 लाख रुपये (25 फीसदी) धनराशि राज्य सरकार को वहन करनी है। योजना के तहत केंद्र सरकार ने इन कार्यों केे लिए 62.065 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं, जबकि राज्य सरकार से 15.516 लाख रुपये मिलने शेष हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार से पशु अस्पताल तुराचौरा (स्याल्दे) के भवन निर्माण को 9.47 लाख, पशु अस्पताल जौरासी (चौखुटिया) 12.095 लाख, जबकि भवन सुदृढ़ीकरण को पशु अस्पताल सांकर (सल्ट), रानीखेत (ताड़ीखेत), स्याल्दे, देघाट (स्याल्दे) के लिए 7.815-7.815 लाख रुपये तथा पशु सेवा केंद्र बिल्लेख (ताड़ीखेत) तथा चौनलिया के लिए 4.62-4.62 लाख रुपये विभाग को अवमुक्त हो गए हैं। इधर, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीएस जंगपांगी ने बताया कि शासन ने निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी आरईएस को सौंपी गई है। विभाग ने आरईएस को निर्माण कार्यों के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी है। निर्माण एजेंसी ने निविदाएं आमंत्रित कर ली हैं। शीघ्र ही कार्य शुरू होगा।