{"_id":"32768","slug":"Almora-32768-113","type":"story","status":"publish","title_hn":"ज्योत्सना, निवेदिता, विश्वजीत, उज्ज्वल प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ज्योत्सना, निवेदिता, विश्वजीत, उज्ज्वल प्रथम
Almora
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
अल्मोड़ा। बाल साहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में जीजीआईसी में बाल मेले में बच्चों की कई प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में ज्योत्सना ऐरी, निवेदिता टम्टा, विश्वजीत बिनवाल, संजीवनी नेगी, उज्ज्वल जोशी पहले स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में ज्योत्सना ऐरी, कामाक्षी लोहनी, रागिनी, जूनियर वर्ग में निवेदिता टम्टा, अक्षिता सारस्वत, रंजना जोशी, कविता प्रतियोगिता में विश्वजीत बिनवाल, भावना जीना, भगवान सिंह भोजक, निबंध में संजीवनी नेगी, अनुराग पांडे, वैभव जोशी, सामान्य ज्ञान में उज्जवल जोशी, अंजलि कार्की, श्रेया भाकुनी ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान पाया। निर्णायक प्रमोद कांडपाल, हिमांशु तिवारी, आस्था खंतवाल, तुलसी भोज, मंजू भोज, भूमिका भंडारी थे।
बाल मेले में बच्चों को ‘पिज्जा हट, कितना बड़ा पहाड़, कितने भाई कितने तथा बच्चे से बच्चा’ खेलों के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी गई। मेले के संचालन में नीरज पंत, घनश्याम जोशी, गरिमा किरौला, कैलाश डोलिया, हीरा सिंह बोरा, विनोद हर्बोला, चंदन घुघत्याल ने सहयोग दिया। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष नीरज पंत ने बताया कि 15 जून से 20 जून तक बच्चों का पांच दिवसीय बाल मेला आयोजित किया जाएगा।
अल्मोड़ा। बाल साहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में जीजीआईसी में बाल मेले में बच्चों की कई प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में ज्योत्सना ऐरी, निवेदिता टम्टा, विश्वजीत बिनवाल, संजीवनी नेगी, उज्ज्वल जोशी पहले स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में ज्योत्सना ऐरी, कामाक्षी लोहनी, रागिनी, जूनियर वर्ग में निवेदिता टम्टा, अक्षिता सारस्वत, रंजना जोशी, कविता प्रतियोगिता में विश्वजीत बिनवाल, भावना जीना, भगवान सिंह भोजक, निबंध में संजीवनी नेगी, अनुराग पांडे, वैभव जोशी, सामान्य ज्ञान में उज्जवल जोशी, अंजलि कार्की, श्रेया भाकुनी ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान पाया। निर्णायक प्रमोद कांडपाल, हिमांशु तिवारी, आस्था खंतवाल, तुलसी भोज, मंजू भोज, भूमिका भंडारी थे।
बाल मेले में बच्चों को ‘पिज्जा हट, कितना बड़ा पहाड़, कितने भाई कितने तथा बच्चे से बच्चा’ खेलों के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी गई। मेले के संचालन में नीरज पंत, घनश्याम जोशी, गरिमा किरौला, कैलाश डोलिया, हीरा सिंह बोरा, विनोद हर्बोला, चंदन घुघत्याल ने सहयोग दिया। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष नीरज पंत ने बताया कि 15 जून से 20 जून तक बच्चों का पांच दिवसीय बाल मेला आयोजित किया जाएगा।