अल्मोड़ा। अल्मोड़ा प्रीमियर लीग-2012 का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। शिखर सभागार में हुए उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। प्रतियोगिता के मैच आगामी 22 मई से स्थानीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।
अल्मोड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए श्री टम्टा तथा विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने छह टीमों के साथ ट्राफी का अनावरण किया। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने प्रतियोगिता के आयोजन में हरसंभव सहयोग देने की बात कही। इससे पूर्व कूर्मांचल एकेडमी के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। हिमालय कलामंच के दीवान कनवाल और साथी कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यथार्थ जोशी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रशांत जोशी ने वरिष्ठ खिलाड़ी शेर अली खान, तरूण तिवारी, परवेज सिद्दकी, राजेंद्र बोरा, अहमद अली, विजय रावत, डीके सेन, महेश नेगी, वी साह, अख्तर हुसैन को सम्मानित किया। मंच संचालन तारा जोशी ने किया।
अध्यक्षता करते हुए राजेश बिष्ट ने सांसद तथा विधायक के सम्मुख स्थानीय स्टेडियम में अभ्यास पिच, स्पोर्ट्स हॉस्टिल, मैदान का विस्तार करने आदि प्रस्ताव रखे। जिस पर दोनों नेताओं ने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता प्रभारी राजेंद्र तिवारी ने आभार जताया। इस मौके पर विनीत बिष्ट, बालम भाकुनी, दीपक कुमार, पंकज पाठक, गोविंद सिंह मटेला, हेम तिवारी, रामवतार अग्रवाल, प्रशांत जोशी, हरीश अधिकारी, दीपक बोरा, राकेश जायसवाल, दीप सिंह डांगी, सिकंदर पंवार, डा. जेसी दुर्गापाल, चिरंजी लाल वर्मा, अजय उप्रेती, सीएल सेन, हरीश चंद्र जोशी, वीएस मनकोटी, लियाकत अली, संशील साह, जगदीश वर्मा, देवेंद्र परिहार, पवन डालाकोटी, नवीन बनकोटी, सागर बिष्ट, निखिलेश बिष्ट, दीपक रौतेला आदि मौजूद थे।