जमीन बचानी है तो लड़नी होगी लड़ाई
किरावली में मौनी बाबा आश्रम स्थित मिनी स्टेडियम में बुधवार को हुई महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि कृषि कानूनों के नाम पर व्यापारियों को लाभ नहीं देने दिया जाएगा। किसान अपने ट्रैक्टरों में अभी से डीजल भरा लें, फिर सरकार पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने नहीं देती है। जल्द ही 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते हैं, लेकिन किसानों का हित उन्हें याद नहीं है। रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी छोड़ने की अपील करते हैं, लेकिन अपने मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायकों से वेतन, पेंशन छोड़ने को क्यों नहीं कहते हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस के लिए लड़ाई भी लड़ी जाएगी। 24 घंटे सेवा करने वाली पुलिस को पेंशन नहीं मिलती है, जबकि पूर्व सांसद, विधायक को पेंशन दी जाती है। उन्होंने कहा कि सभी खाप पंचायत के लोग दिल्ली कूच के लिए तैयार रहें।
चांदी का मुकुट पहनाया
किसान महापंचायत को संबोधित करने आए राकेश टिकैत का स्वागत मंच पर किसान नेताओं ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया। राकेश टिकैत ने किसानों का हाथ उठाकर अभिवादन किया। युवाओं की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंची लेकिन पदाधिकारियों ने सभी को अपने-अपने स्थान पर बैठने का आग्रह किया।
तिरंगा लहराया
राकेश टिकैत के मंच पर पहुंचते ही वहां मौजूद किसान नेताओं ने तिरंगा लहराया और जय जवान, जय किसान के नारे लगाए। राकेश टिकैट पहली बार किरावली में महापंचायत कर रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान नेता यहां पहुंचे हैं। कई किसान तिरंगा साथ लेकर आए हैं।
सुरक्षा के लिए लगाया ड्रोन
पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से महापंचायत स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। मैदान में बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं। राकेश टिकैत को सुनने के लिए महिलाएं भी महापंचायत में पहुंचीं। बता दें कि किरावली का क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर का गृह क्षेत्र है। महापंचायत के लिए कार्यकर्ताओं ने नगला बोहरा, बदनपुर, बरनवाई, दूरा समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया था।