न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Tue, 19 Nov 2019 10:38 AM IST
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शांति का माहौल कायम कर पठन पाठन की व्यवस्था सुचारु करने की कोशिश लगातार बेकार साबित हो रही है। आधी रात को बीएचयू परिसर एक बार फिर से तब अशांत हो गया, जब विधि संकाय के पास छेड़खानी की घटना का विरोध करना चाणक्य हास्टल के छात्रों को महंगा पड़ गया। बदला लेने के लिए करीब छात्रों का झुंड चाणक्य हास्टल पहुंचा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों संग शिक्षकों के पहुंचने पर विवाद समय रहते थम गया ।
चाणक्य के छात्रों के मुताबिक रविवार को एम्फीथिएटर ग्राउंड में खेल स्पद्र्धा के दौरान कुछ छात्रों का आपस में विवाद हो गया था। वहीं सोमवार को दोपहर बाद संकाय के पास बीएएलएलबी की छात्राओं के संग एक युवक छेड़खानी कर रहा था। वहां मौजूद छात्र उसे पकड़कर संकाय प्रमुख प्रो आरपी राय के पास ले गए। उन्होंने छात्राओं से अप्लीकेशन लिखने को कहा। पूछताछ में उक्त युवक ने खुद को विधि संकाय के प्रथम वर्ष का छात्र बताया।
बचाव में चाणक्य के छात्रों ने मुख्यद्वार बंद कर दिया। ऐसे में बाहर से आए छात्र गाली गलौज करते हुए बाहर निकलने के लिए ललकारने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी ही देर बाद संकाय के अध्यापकों संग पुलिस छात्रावास के सामने जा पहुंची।
चीफ प्राक्टर ओपी राय ने बताया कि रविवार की घटना थी। दोनों पक्ष के युवक बीएचयू के ही छात्र हैं। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया। इसके बाद भी यदि कोई पक्ष कुछ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शांति का माहौल कायम कर पठन पाठन की व्यवस्था सुचारु करने की कोशिश लगातार बेकार साबित हो रही है। आधी रात को बीएचयू परिसर एक बार फिर से तब अशांत हो गया, जब विधि संकाय के पास छेड़खानी की घटना का विरोध करना चाणक्य हास्टल के छात्रों को महंगा पड़ गया। बदला लेने के लिए करीब छात्रों का झुंड चाणक्य हास्टल पहुंचा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों संग शिक्षकों के पहुंचने पर विवाद समय रहते थम गया ।
चाणक्य के छात्रों के मुताबिक रविवार को एम्फीथिएटर ग्राउंड में खेल स्पद्र्धा के दौरान कुछ छात्रों का आपस में विवाद हो गया था। वहीं सोमवार को दोपहर बाद संकाय के पास बीएएलएलबी की छात्राओं के संग एक युवक छेड़खानी कर रहा था। वहां मौजूद छात्र उसे पकड़कर संकाय प्रमुख प्रो आरपी राय के पास ले गए। उन्होंने छात्राओं से अप्लीकेशन लिखने को कहा। पूछताछ में उक्त युवक ने खुद को विधि संकाय के प्रथम वर्ष का छात्र बताया।
बचाव में चाणक्य के छात्रों ने मुख्यद्वार बंद कर दिया। ऐसे में बाहर से आए छात्र गाली गलौज करते हुए बाहर निकलने के लिए ललकारने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी ही देर बाद संकाय के अध्यापकों संग पुलिस छात्रावास के सामने जा पहुंची।
चीफ प्राक्टर ओपी राय ने बताया कि रविवार की घटना थी। दोनों पक्ष के युवक बीएचयू के ही छात्र हैं। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया। इसके बाद भी यदि कोई पक्ष कुछ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।