विस्तार
गुरुजी... ज्यादा नहीं लिखा, भविष्य मत खराब कीजिएगा, ये मिठाई के पैसे हैं...। यह बातें यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में लिखी मिलीं। ऐसी मनुहार से यूपी बोर्ड मूल्यांकन कर रहे परीक्षक भी हैरान ओर परेशान हैं। सात दिनों के मूल्यांकन में अब तक 15 हजार रुपये की राशि मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें- UP Board 2023: नहीं आ रहे पूरे परीक्षक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का कैसे होगा मूल्यांकन ?
100 से लेकर 500 और 2000 के नोट शामिल हैं। सबसे ज्यादा धनराशि कठिन विषयों भौतिक विज्ञान, गणित व रसायन विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल चुकी है। जिले में मूल्यांकन को लेकर चार केंद्र बनाए गए हैं, इंटर के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज और पीएन राजकीय इंटर कॉलेज में जांची जा रही हैं।