काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पिछले दिनों लापता छात्र शिव की मौत की पुष्टि होने के बाद अब इस मामले में न्याय को लेकर परिसर में जगह-जगह नोटिस बोर्ड पर पोस्टर चस्पा किया गया है। इसके अलावा दीवारों पर कश्मीर और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी लिख दी गईं हैं।
इस तरह की घटनाओं से कहीं न कहीं परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा होता है। इधर मामले में चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीसी कापड़ी का कहना है कि यह परिसर का शांतिमय माहौल बिगाड़ने की साजिश है। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
विश्वविद्यालय परिसर में मधुबन पार्क के गेट पर लगे नोटिस बोर्ड से लेकर द्रव्यगुण विभाग के गेट और नोटिस बोर्ड सहित अन्य जगहों पर पोस्टर लगाए जाने के साथ ही परिसर में जगह-जगह लाल स्याही से वाल राइटिंग भी की गई है। इसको देख हर कोई हैरान है। कहीं कश्मीर को लेकर टिप्पणी लिखी है तो कुछ जगहों पर जातिगत टिप्पणी भी लिखी है। अहम बात यह है कि वाल राइटिंग के नीचे भगत सिंह छात्र मोर्चा लिखा गया है।
पढ़ेंः बीएचयू में इफ्तार पार्टी पर हंगामा: छात्रों ने वीसी आवास के बाहर प्रदर्शन कर जताई नाराजगी, फूंका कुलपति का पुतला
इधर इसकी जानकारी मोर्चा से जुड़े लोगों को हुई तो वह चौंक गए। मोर्चा के सचिव अनुपम ने चीफ प्रॉक्टर को लिखे एक पत्र में बताया है कि इस तरह की वाल राइटिंग से भगत सिंह छात्र मोर्चा का कोई लेना देना नहीं है। ऐसा कर संगठन को बदनाम करने की साजिश है। अनुपम ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पिछले दिनों लापता छात्र शिव की मौत की पुष्टि होने के बाद अब इस मामले में न्याय को लेकर परिसर में जगह-जगह नोटिस बोर्ड पर पोस्टर चस्पा किया गया है। इसके अलावा दीवारों पर कश्मीर और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी लिख दी गईं हैं।
इस तरह की घटनाओं से कहीं न कहीं परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा होता है। इधर मामले में चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीसी कापड़ी का कहना है कि यह परिसर का शांतिमय माहौल बिगाड़ने की साजिश है। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
विश्वविद्यालय परिसर में मधुबन पार्क के गेट पर लगे नोटिस बोर्ड से लेकर द्रव्यगुण विभाग के गेट और नोटिस बोर्ड सहित अन्य जगहों पर पोस्टर लगाए जाने के साथ ही परिसर में जगह-जगह लाल स्याही से वाल राइटिंग भी की गई है। इसको देख हर कोई हैरान है। कहीं कश्मीर को लेकर टिप्पणी लिखी है तो कुछ जगहों पर जातिगत टिप्पणी भी लिखी है। अहम बात यह है कि वाल राइटिंग के नीचे भगत सिंह छात्र मोर्चा लिखा गया है।
पढ़ेंः बीएचयू में इफ्तार पार्टी पर हंगामा: छात्रों ने वीसी आवास के बाहर प्रदर्शन कर जताई नाराजगी, फूंका कुलपति का पुतला