न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Fri, 21 Jan 2022 11:46 PM IST
वाराणसी के चौकाघाट स्थित एक अपार्टमेंट में देह व्यापार की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने एक युवक और युवती को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं और किराये पर फ्लैट देखने आए थे।
जैतपुरा इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने बताया कि दोनों के परिजनों से वार्ता के बाद छोड़ दिया गया, देह व्यापार संचालन जैसी बात गलत थी।
फर्जी निकली सूचना, पुलिस हुई हलाकान
चोलापुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में एक विधायक द्वारा सोलर लाइट लगाने की फर्जी सूचना से पुलिस हलाकान रहीं। मजिस्ट्रेट पहुंचे और मौके पर पहुंच जानकारी ली तो मामला फर्जी निकला। दरअसल, एक युवक ने फोटो भेजते हुए पुलिस से शिकायत की थी कि विधायक सोलर लाइट लगवा रहे हैं।
जब मजिस्ट्रेट और पुलिस मौके पर पहुंची तो फोटो में वैसी बात दिखी नहीं। मिलान किया गया तो मालूम चला कि फोटो कहीं दूसरे जगह की है। इस फर्जी सूचना से पुलिस काफी देर तक हलाकान रहीं।
पढ़ेंः दहेज की मांग पूरी न करने पर सगाई के बाद तोड़ दी शादी, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर केस दर्ज
जमीन और मकान पर कब्जा करने और जाति सूचक शब्दों आदि आरोपों में पुलिस ने दो नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बड़ागांव पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बैजलपट्टी गांव निवासी पीड़ित मिठाई लाल का आरोप है कि पड़ोस के दिलीप कुमार गुप्ता, अशोक कुमार पटेल व छह अज्ञात युवकों ने 27 अक्तूबर 2021 की रात घर पर घुसकर तोड़फोड़ की और घर पर कब्जा करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। पत्नी रन्नो देवी और पुत्री विद्या देवी को मारा पीटा गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पढ़ेंः पति ने आर्केस्ट्रा में नृत्य और देह व्यापार करने का बनाया दबाव, विरोध पर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
जंसा थाना अंतर्गत नैपुरा गांव में संचालित ईट भट्ठा के मालिक गगन सिंह ने जिला पंचायत सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया। भट्ठा मालिक की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया।
रोहनिया बाजार निवासी भट्ठा मालिक का आरोप है कि जंसा थाना अंतर्गत दिनदासपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ चंदर ने चार साल पूर्व भट्ठा से उधार पर ईंट लिया था, जिसका भुगतान मांगने पर मारपीट घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिछले माह चक खरावन (नटवां) गांव में पल्लेदारी के दौरान घायल मजदूर की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मजदूर के पिता बीरबल प्रसाद ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बड़ागांव थाना अंतर्गत चक खरावन (नटवां) निवासी मोहित भारद्वाज अपने ही गांव के आढ़त सत्यनारायण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और सुनील गुप्ता के यहां पल्लेदारी करता था।
बीते सात दिसंबर को बोरी उतारने के दौरान उसके ऊपर बोरों की छल्ली गिर गई थी। घायल मोहित को हरहुआ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। आढ़तियों पर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया।
पढ़ेंः काशी विद्यापीठ ब्लॉक में कर्मचारियों और शिक्षकों में हाथापाई के बाद मामला गरमाया, ड्यूटी का किया बहिष्कार
विस्तार
वाराणसी के चौकाघाट स्थित एक अपार्टमेंट में देह व्यापार की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने एक युवक और युवती को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं और किराये पर फ्लैट देखने आए थे।
जैतपुरा इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने बताया कि दोनों के परिजनों से वार्ता के बाद छोड़ दिया गया, देह व्यापार संचालन जैसी बात गलत थी।
फर्जी निकली सूचना, पुलिस हुई हलाकान
चोलापुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में एक विधायक द्वारा सोलर लाइट लगाने की फर्जी सूचना से पुलिस हलाकान रहीं। मजिस्ट्रेट पहुंचे और मौके पर पहुंच जानकारी ली तो मामला फर्जी निकला। दरअसल, एक युवक ने फोटो भेजते हुए पुलिस से शिकायत की थी कि विधायक सोलर लाइट लगवा रहे हैं।
जब मजिस्ट्रेट और पुलिस मौके पर पहुंची तो फोटो में वैसी बात दिखी नहीं। मिलान किया गया तो मालूम चला कि फोटो कहीं दूसरे जगह की है। इस फर्जी सूचना से पुलिस काफी देर तक हलाकान रहीं।
पढ़ेंः दहेज की मांग पूरी न करने पर सगाई के बाद तोड़ दी शादी, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर केस दर्ज