पूर्वी भारत के गेटवे के रूप में विकसित हो रही काशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को करीब 18 सौ करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम के हाथों मिलने वाली सौगात से बदलते बनारस की सूरत में चार चांद लगेेंगे और आने वाले समय में पूर्वांचल से शहर की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्रशासन ने लोकार्पण व शिलान्यास वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाने वाली इन परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
सड़कों का जाल होगा मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के लिए तीन दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रिंग रोड का काम पूरा होने के बाद अब इनर रिंग रोड की परिकल्पना साकार होगी। यही कारण है कि पीएम के हाथों शिलान्यास वाली 12 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं में सबसे ज्यादा सवा सात सौ करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण की परियोजनाएं हैं।
बाबतपुर रोड से कनेक्ट होने वाली फुलवरिया फोरलेन को शहर से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लहरतारा से रविंद्रपुरी तक करीब नौ किलोमीटर सड़क को सिक्स व फोरलेन किया जाएगा। इसके साथ ही आजमगढ़ मार्ग को फोरलेन करने के लिए पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन परियोजना का शिलान्यास पीएम करेेंगे। रिंग रोड से कचहरी तक फोरलेन का काम भी शुरू होगा।
रिंग रोड से शहर के चारों कोने होंगे कनेक्ट
रिंग रोड से चांदपुर की कनेक्टिविटी की सौगात भी पिछले दौरे में पीएम मोदी ने दी थी। पीएम अपने इस दौरे में कचहरी और पांडेयपुर को रिंग रोड से कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए सड़क चौड़ीकरण की सौगात देंगे। इन सड़कों का काम पूरा होने के बाद शहर की अंदरूनी सड़कें भी इनर रिंग रोड के रूप में विकसित होंगी।
इन सड़कों की बदलेगी सूरत
- लहरतारा चौराहे से विजया सिनेमा वाया बीएचयू सिक्सलेन सड़क
- पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक की सड़क फोरलेन होगी
- कचहरी से रिग रोड संदहा तक की सड़क फोरलेन होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सभा आयोजन को लेकर सिगरा स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं टाल दी गई है। अगले सात जुलाई तक स्टेडियम में अब कोई खेल प्रतियोगिता नहीं होगी। पीएम के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुरक्षा इकाइयों ने भी स्टेडियम का निरीक्षण किया।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि स्टेडियम में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा ऐजेंसियां का आना-जाना हो रहा है। ऐसे में स्टेडियम में प्रशिक्षण को छोड़ अन्य कोई खेल प्रतियोगिताएं रद्द रहेंगी। इधर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास को लेकर स्मार्ट सिटी के तहत पहले चरण के निर्माण कार्य की रफ्तार तेज हो गई है।
निर्माण एजेंसी ने पुराने तरणताल को जमींदोज करने के बाद अब पुराने वॉलीबाल और बास्केटबाल कोर्ट के तोड़ने और खुदाई के लिए मार्किंग कर दी गई है। निर्माण कार्य के बीच आने वाले सैकड़ों पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से मंजूरी ले ली गई है। जल्द ही पेड़ों की कटाई का भी काम शुरू होगा।
मनोज तिवारी क्लब की ओर से पुष्पा टंडन की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को सात जुलाई तक टाल दिया गया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव पीपी आनंद मिश्र ने बताया कि स्टेडियम में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा कारणों से सभी मैच टाल दिए गए हैं।
विस्तार
पूर्वी भारत के गेटवे के रूप में विकसित हो रही काशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को करीब 18 सौ करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम के हाथों मिलने वाली सौगात से बदलते बनारस की सूरत में चार चांद लगेेंगे और आने वाले समय में पूर्वांचल से शहर की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्रशासन ने लोकार्पण व शिलान्यास वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाने वाली इन परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
सड़कों का जाल होगा मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के लिए तीन दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रिंग रोड का काम पूरा होने के बाद अब इनर रिंग रोड की परिकल्पना साकार होगी। यही कारण है कि पीएम के हाथों शिलान्यास वाली 12 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं में सबसे ज्यादा सवा सात सौ करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण की परियोजनाएं हैं।