वाराणसी के दौरे पर सोमवार को आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान मां अन्नपूर्णा की जिस मूर्ति के कनाडा से जल्द काशी आने की बात की कही। वो प्रतिमा 100 साल पहले अवैध तरीके से वहां गई थी। बीते 19 नवंबर को कनाडा के संग्रहालय में भारतीय कलाकार दिव्या मेहरा की नजर मूर्ति पर पड़ी तो उन्होंने इसका मामला उठाया।
दरअसल, काशी के राजघाट पर दीपोत्सव के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आप सबकी इच्छा मालूम है, 100 साल पहले मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा अवैध तरीके से कनाडा चली गई थी। उन्हें वापस लाने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी ही मां अन्नपूर्णा अपने असली घर आएंगी। प्रतिमा को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि यह मूर्ति काशी की धरोहर है।
दरअसल, काशी के राजघाट पर दीपोत्सव के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आप सबकी इच्छा मालूम है, 100 साल पहले मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा अवैध तरीके से कनाडा चली गई थी। उन्हें वापस लाने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी ही मां अन्नपूर्णा अपने असली घर आएंगी। प्रतिमा को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि यह मूर्ति काशी की धरोहर है।