वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए जागरूकता बड़ा हथियार है। इस संबंध में आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने एक वेबसाइट तैयार की है। वेबसाइट मेडिपोर्ट में दिए गए लिंक में आप अपनी सेहत से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां देकर आरोग्य सेतु एप की तरह ही संक्रमण के खतरे के बारे में जान सकते हैं। इसमे ब्लड रिपोर्ट, पहले से किसी बीमारी के विवरण के साथ ही अन्य जानकारियां देनी होंगी। आईआईटी बीएचयू के फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बीटेक फाइनल ईयर के छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष अग्रवाल के निर्देशन में इस वेबसाइट को तैयार किया है। इसमे पुरातन छात्रों की मदद भी ली गई है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का प्रयोग टीम के सदस्य और डिपार्टमेंट के छात्र शुभम जैन ने बताया कि डॉ.आशीष अग्रवाल के निर्देशन में ही उन्होंने एक प्रयास किया है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि छात्रों की मांग पर वह समय समय पर मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। वेबसाइट का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर बीमारियों से सचेत करना ही है। छात्र शुभम ने बताया कि आईआईटी एवं आईएमएस (बीएचयू) के छात्रों द्वारा संचालित स्टार्टअप मेडिपोर्ट कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की स्थिति का जायजा लेकर वेंटिलेटर की आवश्यकता का पूर्वानुमान भी लगाएगा। मेडिपोर्ट द्वारा तैयार प्रोटोटाइप मरीजों की जांच रिपोर्ट्स को स्मार्ट बना उसके विश्लेषण को चिकित्सक एवं रोगी दोनों के लिए आसान करने का कार्य करेगा। टीम में मंथन जैन, अकूल गुप्ता, सूरज सैनी, जय धर्मव्रत, गिरीश श्रीनिवासन शामिल रहे।