Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
Bhojpuri Actress Akanksha Dubey found died in Varanasi Hotel Created last story status on instagram account
{"_id":"6420e2d30acd8e7c0c08959a","slug":"bhojpuri-actress-akanksha-dubey-found-died-in-varanasi-hotel-created-last-story-status-on-instagram-account-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akanksha Dubey Suicide: ...या तो आ जाए तू या हम ही ठिकाने लग जाएं, आकांक्षा ने मौत से पहले लगाया था ये स्टेटस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Akanksha Dubey Suicide: ...या तो आ जाए तू या हम ही ठिकाने लग जाएं, आकांक्षा ने मौत से पहले लगाया था ये स्टेटस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 27 Mar 2023 05:58 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Actress Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे (25) रविवार को सारनाथ क्षेत्र के बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित एक होटल के कमरा नंबर 105 में मृत मिलीं। वह अपने बेड पर बैठी हुई थीं और उनके गले पर पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे का फंदा था।
आकांक्षा दुबे का आखिरी वीडियो
- फोटो : सोशल मीडिया
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने मौत से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शायरों की शायरी पेज की रील को अपना स्टोरी स्टेटस बनाया था। इस स्टेटस स्टोरी की लाइन थी कि...के राह देखेंगे तेरी चाहे जमाने लग जाएं या तो आ जाए तू या हम ही ठिकाने लग जाएं। मौत से पहले शनिवार की देर रात आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव भी हुईं और रो रही थीं।
उनके रोने को लेकर प्रशंसकों ने सवाल भी पूछे थे। एक प्रशंसक ने रोने का वीडियो क्लिप बना लिया था। यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आकांक्षा मूल रूप से भदोही के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां गांव की रहने वाली थीं। उनका ननिहाल मिर्जापुर के विंध्याचल में है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि आकांक्षा एक भोजपुरी गायक के करीब थीं।
पुलिस के मुताबिक, आकांक्षा एक भोजपुरी गायक के साथ वाराणसी के टकटकपुर क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रहती थीं। गायक के दुर्व्यवहार से वह दुखी रहती थीं। इसी वजह से अवसादग्रस्त भी थीं। पुलिस के जाने पर वह गायक अपने घर पर नहीं मिला।
गायक के पड़ोसियों ने बताया कि वह इधर अपने घर पर नहीं दिखा है। पुलिस को पूछताछ के लिए गायक की तलाश है। हालांकि, गायक के दुर्व्यवहार का आकांक्षा के काम पर कोई असर नहीं पड़ा था। वह भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक एलबम के क्षेत्र में लगातार सक्रिय थीं।
टिक-टॉक पर वीडियो पोस्ट से मचाया था धमाल
देश में प्रतिबंधित हो चुके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर वीडियो पोस्ट कर आकांक्षा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। प्रशंसकों की संख्या भी तेजी से बढ़ती चली गई, इसलिए आकांक्षा ने लगभग 17 वर्ष की उम्र में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया। उन्होंने भोजपुरी म्यूजिक एलबम के साथ ही फिल्मों में लीड रोल निभाया और अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर उनके 17 लाख फॉलोअर थे।
वीडियो में खुश दिख रही थीं आकांक्षा
शनिवार की शाम आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो पोस्ट किया था। इसमें भोजपुरी गाने पर वह थिरकते दिख रही थीं। आकांक्षा को करीब से जानने वालों का कहना है कि वह साहसी थीं। शाम को खुश थीं, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि देर रात शव फंदे से लटका मिला।
उन्होंने अपने अभिनय व प्रतिभा के दम पर एक अलग मुकाम बनाया था। वह आत्महत्या नहीं कर सकती थीं। पूरे प्रकरण की जांच गंभीरता के साथ होनी चाहिए और आकांक्षा की मौत से जुड़ा सच सामने आना चाहिए।
होटल तक छोड़ने आया टिकरी का युवक हिरासत में, पूछताछ जारी
आकांक्षा शनिवार की रात आठ बजे के आसपास सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल से एक पार्टी में जाने की बात कह कर कैब से निकली थीं। होटल के महाप्रबंधक रीतेश कुमार मेहता ने बताया कि आकांक्षा जब होटल में आईं तो वह लड़खड़ा रहीं थीं। उनके साथ काले रंग की शर्ट पहने हुए लगभग 25 साल का एक युवक था।
युवक सहारा देकर उन्हें कमरे में ले गया। युवक लगभग 17 मिनट तक आकांक्षा के कमरे में रुका, फिर बाहर निकलकर चला गया। युवक के जाने के बाद आकांक्षा के कमरे की लाइट ऑन हुई। पुलिस ने तलाश की तो पता चला कि युवक लंका थाना क्षेत्र के टिकरी का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह और आकांक्षा एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे।
शनिवार की रात आकांक्षा महमूरगंज क्षेत्र में एक प्राइवेट पार्टी में गई थीं। पार्टी के बाद आकांक्षा ने उन्हें कॉल कर होटल तक छोड़ने के लिए कहा तो वह महमूरगंज गया था। इसके बाद वह उन्हें उनके होटल छोड़ कर चला गया था। युवक जब आकांक्षा को लेकर कमरे में गया तो लाइट क्यों बंद थी, इस सवाल के साथ ही कई अन्य सवालों के संतोषजनक जवाब वह पुलिस को नहीं दे सका। फिलहाल, युवक पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।