वाराणसी। सपाइयों ने पुलिस पर दबाव बनाकर हिस्ट्रीशीटर पार्षद को मंगलवार को शिवपुर थाने से छुड़वा लिया। जहां तक पुलिस की बात है तो जिस पार्षद को वह पहले बदमाश बता रही थी बाद में उसे पल्लेदारों का हितैषी बताने लगी। यही नहीं, दुर्व्यवहार करने के आरोप में उल्टे एसओ को ही लाइनहाजिर कर दिया गया।
आदमपुर का पार्षद दिनेश प्रजापति उसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसपर मंगलवार को शिवपुर रेलवे स्टेशन से मंडी का माल उतारने वाले पल्लेदारों ने रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया था। शिकायत पर एसओ फरीद अहमद ने दिनेश को पकड़कर थाने में बैठा लिया। इधर, सभासद से जुड़े लोगों ने इसकी शिकायत सपा महानगर अध्यक्ष ओपी सिंह से की। उन्होंने एसओ से फोन पर बात की, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी। सपाइयों ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी। कुछ ही देर में सपाई और एसपी सिटी संतोष सिंह भी थाने पहुंच गए। वहां सपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने पार्षद को छोड़ दिया। साथ ही जनता से दुर्व्यवहार करने के आरोप में एसओ को ही लाइनहाजिर कर दिया गया। एसपी सिटी का कहना है कि हरतीरथ का एक व्यक्ति पल्लेदारों से रंगदारी लेता है। ज्यादातर पल्लेदार दिनेश के वार्ड से जुड़े हैं। पल्लेदारों ने दिनेश से शिकायत की थी। दिनेश पल्लेदारों का पक्ष लेकर शिकायत कर रहे थे। शिवपुर एसओ को किसी ने गलत जानकारी दे दी थी।
वाराणसी। सपाइयों ने पुलिस पर दबाव बनाकर हिस्ट्रीशीटर पार्षद को मंगलवार को शिवपुर थाने से छुड़वा लिया। जहां तक पुलिस की बात है तो जिस पार्षद को वह पहले बदमाश बता रही थी बाद में उसे पल्लेदारों का हितैषी बताने लगी। यही नहीं, दुर्व्यवहार करने के आरोप में उल्टे एसओ को ही लाइनहाजिर कर दिया गया।
आदमपुर का पार्षद दिनेश प्रजापति उसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसपर मंगलवार को शिवपुर रेलवे स्टेशन से मंडी का माल उतारने वाले पल्लेदारों ने रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया था। शिकायत पर एसओ फरीद अहमद ने दिनेश को पकड़कर थाने में बैठा लिया। इधर, सभासद से जुड़े लोगों ने इसकी शिकायत सपा महानगर अध्यक्ष ओपी सिंह से की। उन्होंने एसओ से फोन पर बात की, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी। सपाइयों ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी। कुछ ही देर में सपाई और एसपी सिटी संतोष सिंह भी थाने पहुंच गए। वहां सपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने पार्षद को छोड़ दिया। साथ ही जनता से दुर्व्यवहार करने के आरोप में एसओ को ही लाइनहाजिर कर दिया गया। एसपी सिटी का कहना है कि हरतीरथ का एक व्यक्ति पल्लेदारों से रंगदारी लेता है। ज्यादातर पल्लेदार दिनेश के वार्ड से जुड़े हैं। पल्लेदारों ने दिनेश से शिकायत की थी। दिनेश पल्लेदारों का पक्ष लेकर शिकायत कर रहे थे। शिवपुर एसओ को किसी ने गलत जानकारी दे दी थी।