वाराणसी। पुलिस लाइन के हॉकी मैदान पर सोमवार को बेरोजगारी भत्ता लेने पहुंचे डेढ़ हजार से अधिक महिला-पुरुषों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। तीखी धूप और भीड़ के बाद भी न कोई आपाधापी नजर आई और न ही शोरगुल। इसी बीच जब लोक निर्माण मंत्री सुरेंद्र पटेल और चंदौली के सांसद रामकिशुन यादव ने चेक बांटना शुरू किया तो बेरोजगारों की खुशी देखते ही बनी। जिले के कुल 28 हजार 310 बेरोजगारों में से 31 जुलाई तक फार्म जमा करने वाले 1824 लाभार्थियों को सोमवार को चेक दिया जाना था, मगर 1544 लोग ही चेक लेने पहुंचे। शेष 280 लोगों को सेवायोजन कार्यालय से चेक दिए जाएंगे।
समारोह में बेरोजगार सुबह 10 बजे से ही पहुंचने लगे थे। उन्हें बेसब्री से इंतजार था चेक मिलने का। सभी को उनके निर्धारित स्थान पर बैठाया गया। आगे की लाइन में महिलाएं और पीछे की लाइन में पुरुष बेरोजगार बैठे थे। समारोह में प्रभारी मंत्री अहमद हसन के न आने पर चंदौली के सांसद रामकिशुन यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में चेक वितरण की जिम्मेदारी राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने निभाई। सबसे पहले आराजीलाइन के ग्राम बेनीपुर की फूलबासा देवी को चेक मिला। फार्म जमा करने के हिसाब से किसी लाभार्थी को दो हजार तो किसी को एक हजार रुपये का चेक मिला। आगे से तीन-तीन महीने की राशि एक साथ उनके खाते में भेजी जाएगी।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में सुरेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार का मतलब है जनता की सेवा करना। इस जज्बे को युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योजना के जरिये अमली जामा पहनाया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगर सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे सकी तो बेरोजगारी भत्ता जरूर देगी। सरकार जनवरी के अंत तक बेरोजगारों को भत्ता देने को संकल्पित है। अध्यक्षीय भाषण में सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ स्वागतयोग्य है। उन्होंने लाभार्थियों का आह्वान किया कि वे सरकार के प्रति की जाने वाली आलोचनाओं से इतर होकर सोचें कि उसने उनके लिए क्या किया। साथ ही सरकार के प्रति अपने दायित्वों पर भी गौर करें। अतिथियों का स्वागत जिलाधिकारी सौरभ बाबू और सहायक सेवायोजन निदेशक ओपी सिंह ने किया। संचालन डॉ. रामसुधार सिंह, सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश मिश्रा ने किया। समारोह में पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, राजनाथ यादव, हरीश नारायण सिंह, रिबू श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, ओपी सिंह, नासिर जमाल, मनोज राय धूपचंडी आदि मौजूद थे।