वाराणसी। पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने कम होते ऊर्जा स्रोतों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि घरेलू सौर ऊर्जा को अपनाकर कम हो रहे ऊर्जा स्रोत की कमी को पूरा किया जा सकता है। यही विकल्प बचा रह गया है। भारत में 200 मिलियन घर हैं। इनमें 60 मिलियन घर में बिजली नहीं है। ऐसे आवासों के लिए अलग से सोलर ग्रिड की स्थापना की जाए। बाद में सभी आवासों को सोलर लाइट की सुविधा प्रदान की जाए। इसके साथ ही शहर तथा गांव में भी सोलर लाइट लगाई जाए। धीरे-धीरे सोलर एनर्जी सिस्टम व्यवसाय का रूप ले लेगा और इससे युवाओं को व्यापक पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा।
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में उन्होंने कहा कि बिजली बचाने में छात्र सकारात्मक पहल कर सकते हैं। वे अपने आसपास के घरों, उद्योग, अस्पताल तथा होटल की मैपिंग कर उन्हें जागरूक करें कि जब जरूरत न हो तो स्विच आफ रखें। इन उपायों से न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि शार्ट सर्किट से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी काबू पाया जा सकता है। यदि युवा जागरूक हो गए तो दस फीसदी बिजली की बचत की जा सकती है। साथ ही राष्ट्र निर्माण मिशन में भी वे सहायक हो सकते हैं।
वाराणसी। पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने कम होते ऊर्जा स्रोतों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि घरेलू सौर ऊर्जा को अपनाकर कम हो रहे ऊर्जा स्रोत की कमी को पूरा किया जा सकता है। यही विकल्प बचा रह गया है। भारत में 200 मिलियन घर हैं। इनमें 60 मिलियन घर में बिजली नहीं है। ऐसे आवासों के लिए अलग से सोलर ग्रिड की स्थापना की जाए। बाद में सभी आवासों को सोलर लाइट की सुविधा प्रदान की जाए। इसके साथ ही शहर तथा गांव में भी सोलर लाइट लगाई जाए। धीरे-धीरे सोलर एनर्जी सिस्टम व्यवसाय का रूप ले लेगा और इससे युवाओं को व्यापक पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा।
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में उन्होंने कहा कि बिजली बचाने में छात्र सकारात्मक पहल कर सकते हैं। वे अपने आसपास के घरों, उद्योग, अस्पताल तथा होटल की मैपिंग कर उन्हें जागरूक करें कि जब जरूरत न हो तो स्विच आफ रखें। इन उपायों से न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि शार्ट सर्किट से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी काबू पाया जा सकता है। यदि युवा जागरूक हो गए तो दस फीसदी बिजली की बचत की जा सकती है। साथ ही राष्ट्र निर्माण मिशन में भी वे सहायक हो सकते हैं।