{"_id":"140-77961","slug":"Varanasi-77961-140","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092f\u093e\u0926 \u0906\u0908\u0902 \u0936\u093f\u0915\u094d\u0937\u0915\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u0928\u0938\u0940\u0939\u0924\u0947\u0902 \u0914\u0930 \u0926\u094b\u0938\u094d\u0924\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u092e\u0938\u094d\u0924\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
याद आईं शिक्षकों की नसीहतें और दोस्तों की मस्ती
Varanasi
Updated Mon, 15 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
वाराणसी। शिक्षकों की नसीहतें, क्लास के लेक्चर और दोस्तों की मस्ती से जुड़ी यादें फिर ताजा हो आईं। मौका था बीएचयू प्रबंध शास्त्र संकाय में आयोजित एलुमनी मीट का। कई वर्षों बाद जब पुरातन छात्र उसी कैंपस में मिले तो उनकी खुशी जैसे दोगुनी हो गई। रविवार को प्रबंध शास्त्र संकाय बीएचयू और भूमा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एलुमनी मीट में बरसों बाद मिले पुराने दोस्तों ने बीते दिनों की यादें को ताजा किया। इसके साथ ही, उन्होंने वर्तमान समय में संकाय के विद्यार्थियों को सफल मैनेजर बनने के गुर बताए।
मीट के मुख्य अतिथि एसएमसी के चेयरमैन और पुरातन छात्र डा. बीआर सिंह ने वर्तमान विद्यार्थियों को जॉब और कॅरियर के फर्क को समझाया। कहा कि आपको कॅरियर और जॉब दोनों में से किसी एक को चुनना है। कॅरियर का चुनाव करेंगे तो आपको सीखने का मौका मिलेगा, अनुभव हासिल होंगे। अध्यक्षता करते हुए द एचआर कंपनी के सीईओ उदय उपेंद्र ने एलुमनी को हमेशा एक-दूसरे से जुड़े रहने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि जेआईपी रिलायंस पॉवर के निदेशक विजय काचरू और मेरा लॉजिस्टिक्स के निदेशक राजीव भाटिया ने अपने अनुभव साझा किए। पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए संकाय के डीन व भूमा के चेयरमैन प्रो. एसके सिंह ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र किया। प्रो. दीपक बर्मन ने भूमा की गतिविधियों की जानकारी दी।
एलुमनी मीट के दौरान इस वर्ष डिस्टिंग्विश्ड एलुमनी अवार्ड से डा. एएन मिश्रा, सुश्री रंजीता सरन, बेजॉन मिश्रा, ब्रजेश कौशल, प्रदीप अग्रवाल, प्रो. सैयद मसूद हुसैन, एसपी शर्मा, अनिमेष सक्सेना को नवाजा गया। एलुमनी संजीव कुमार और सुदीप घोष को यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को एलुमनी द्वारा छात्रवृत्तियां भी वितरित की गईं। मीट में राजीव भाटिया, आलोक मिश्रा, अरविंद गुप्ता, चेरियन जॉर्ज, डा. अतुल परवतियार, अश्विनी जैन, अदनान जहीर सहित अमेरिका, मलेशिया और बांग्लादेश के एलुमनी शामिल हुए। संचालन प्रो. एचपी माथुर और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एचसी चौधरी ने दिया।
वाराणसी। शिक्षकों की नसीहतें, क्लास के लेक्चर और दोस्तों की मस्ती से जुड़ी यादें फिर ताजा हो आईं। मौका था बीएचयू प्रबंध शास्त्र संकाय में आयोजित एलुमनी मीट का। कई वर्षों बाद जब पुरातन छात्र उसी कैंपस में मिले तो उनकी खुशी जैसे दोगुनी हो गई। रविवार को प्रबंध शास्त्र संकाय बीएचयू और भूमा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एलुमनी मीट में बरसों बाद मिले पुराने दोस्तों ने बीते दिनों की यादें को ताजा किया। इसके साथ ही, उन्होंने वर्तमान समय में संकाय के विद्यार्थियों को सफल मैनेजर बनने के गुर बताए।
मीट के मुख्य अतिथि एसएमसी के चेयरमैन और पुरातन छात्र डा. बीआर सिंह ने वर्तमान विद्यार्थियों को जॉब और कॅरियर के फर्क को समझाया। कहा कि आपको कॅरियर और जॉब दोनों में से किसी एक को चुनना है। कॅरियर का चुनाव करेंगे तो आपको सीखने का मौका मिलेगा, अनुभव हासिल होंगे। अध्यक्षता करते हुए द एचआर कंपनी के सीईओ उदय उपेंद्र ने एलुमनी को हमेशा एक-दूसरे से जुड़े रहने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि जेआईपी रिलायंस पॉवर के निदेशक विजय काचरू और मेरा लॉजिस्टिक्स के निदेशक राजीव भाटिया ने अपने अनुभव साझा किए। पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए संकाय के डीन व भूमा के चेयरमैन प्रो. एसके सिंह ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र किया। प्रो. दीपक बर्मन ने भूमा की गतिविधियों की जानकारी दी।
एलुमनी मीट के दौरान इस वर्ष डिस्टिंग्विश्ड एलुमनी अवार्ड से डा. एएन मिश्रा, सुश्री रंजीता सरन, बेजॉन मिश्रा, ब्रजेश कौशल, प्रदीप अग्रवाल, प्रो. सैयद मसूद हुसैन, एसपी शर्मा, अनिमेष सक्सेना को नवाजा गया। एलुमनी संजीव कुमार और सुदीप घोष को यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को एलुमनी द्वारा छात्रवृत्तियां भी वितरित की गईं। मीट में राजीव भाटिया, आलोक मिश्रा, अरविंद गुप्ता, चेरियन जॉर्ज, डा. अतुल परवतियार, अश्विनी जैन, अदनान जहीर सहित अमेरिका, मलेशिया और बांग्लादेश के एलुमनी शामिल हुए। संचालन प्रो. एचपी माथुर और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एचसी चौधरी ने दिया।