वाराणसी। लोकतंत्र के उत्सव में जनता का रेला जरूरी है मगर नगर निकाय चुनाव में बूथ पर भीड़ दिखी ही नहीं। मतदान केंद्रों पर वोटिंग से ज्यादा रगड़ा चलता रहा। जैसे-जैसे दिन चढ़ा प्रत्याशियों के समर्थक अकुलाने लगे। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की जुगत भिड़ाने लगे। घरों से मतदाताओं को बुलाकर बूथों तक लाने की कोशिश होने लगी। फिर भी मतदाता नहीं निकले तो फर्जी वोटिंग शुरू हो गई। इस पर हंगामा भी खूब हुआ। फर्जी मतदान और बूथों पर कब्जे की अफवाहों पर अधिकारी दौड़ते-भागते रहे।
सुबह पोलिंग शुरू हुई। मतदान अभिकर्ताओं के सामने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से मॉक पोलिंग कराई गई। यूं तो कर्मचारी ईवीएम की जांच करके ले गए थे लेकिन ऐन मौके पर मशीनें धोखा देने लगीं। नतीजा वोटिंग देर से शुरू हुई। इस पर मतदाताओं ने हंगामा काटा। फर्जी मतदान और बूथों पर कब्जे की शिकायतों पर प्रशासन हांफता रहा। अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा कर रहे लोगों को एडीएम सिटी ने समझाकर शांत कराया। विवेकानंद अभिनव शिक्षा निकेतन में बल्ब ही नहीं था लिहाजा ईवीएम देखने में दिक्कत हो रही थी। आचार संहिता का उल्लंघन ही सही लेकिन एक प्रत्याशी ने यहां रौशनी का प्रबंध किया। जिले में धारा 144 लगी है लेकिन बूथों के भीतर भी यही हाल रहा। तमाम बूथों में एक साथ पांच से ज्यादा मतदाता शायद ही कहीं दिखे हों। अलबत्ता प्रत्याशियों की चौकियों और मतदान केंद्रों के बाहर धारा 144 का कोई मायने नहीं रह गया था। आचार संहिता को ठेंगा दिखाते हुए दालमंडी सहित तमाम इलाकों में वोटरों को निजी वाहनों से लाया जाता रहा। भारती शिक्षा मंदिर में एक युवक को फर्जी वोटिंग करते पकड़ा गया तो हंगामा खड़ा हो गया। यहां एक परिवार का वोट पहले ही लोग डाल चुके थे। उन्होंने टेंडर वोट डाला। अस्सी में एक महिला बूथ पर गई तो उसका वोट पड़ चुका था।
दिन में सवा दो बजे के करीब आदर्श प्राथमिक विद्यालय महमूरगंज में बूथ संख्या 113 पर 69 वोट पड़े थे। 1217 वोटों वाले 114 नंबर पर भी महज 136 लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। क्वींस कालेज के बूथ नंबर 256 पर साढ़े तीन बजे तक 199 वोट पड़े थे। यहीं के 1480 वोटों वाले बूथ 255 पर 451 वोट डाले गए थे। इसके उलट बेनिया, हड़हा, बलुआबीर में शाम तक लगभग 50 फीसदी वोट पड़े। सूची में नाम नहीं मिलने पर लोग मतदान स्थलों से दौड़ लगाते रहे। विश्वनाथ गली स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज के गेट के सामने एक प्रत्याशी ने चौकी लगा ली थी।
वाराणसी। लोकतंत्र के उत्सव में जनता का रेला जरूरी है मगर नगर निकाय चुनाव में बूथ पर भीड़ दिखी ही नहीं। मतदान केंद्रों पर वोटिंग से ज्यादा रगड़ा चलता रहा। जैसे-जैसे दिन चढ़ा प्रत्याशियों के समर्थक अकुलाने लगे। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की जुगत भिड़ाने लगे। घरों से मतदाताओं को बुलाकर बूथों तक लाने की कोशिश होने लगी। फिर भी मतदाता नहीं निकले तो फर्जी वोटिंग शुरू हो गई। इस पर हंगामा भी खूब हुआ। फर्जी मतदान और बूथों पर कब्जे की अफवाहों पर अधिकारी दौड़ते-भागते रहे।
सुबह पोलिंग शुरू हुई। मतदान अभिकर्ताओं के सामने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से मॉक पोलिंग कराई गई। यूं तो कर्मचारी ईवीएम की जांच करके ले गए थे लेकिन ऐन मौके पर मशीनें धोखा देने लगीं। नतीजा वोटिंग देर से शुरू हुई। इस पर मतदाताओं ने हंगामा काटा। फर्जी मतदान और बूथों पर कब्जे की शिकायतों पर प्रशासन हांफता रहा। अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा कर रहे लोगों को एडीएम सिटी ने समझाकर शांत कराया। विवेकानंद अभिनव शिक्षा निकेतन में बल्ब ही नहीं था लिहाजा ईवीएम देखने में दिक्कत हो रही थी। आचार संहिता का उल्लंघन ही सही लेकिन एक प्रत्याशी ने यहां रौशनी का प्रबंध किया। जिले में धारा 144 लगी है लेकिन बूथों के भीतर भी यही हाल रहा। तमाम बूथों में एक साथ पांच से ज्यादा मतदाता शायद ही कहीं दिखे हों। अलबत्ता प्रत्याशियों की चौकियों और मतदान केंद्रों के बाहर धारा 144 का कोई मायने नहीं रह गया था। आचार संहिता को ठेंगा दिखाते हुए दालमंडी सहित तमाम इलाकों में वोटरों को निजी वाहनों से लाया जाता रहा। भारती शिक्षा मंदिर में एक युवक को फर्जी वोटिंग करते पकड़ा गया तो हंगामा खड़ा हो गया। यहां एक परिवार का वोट पहले ही लोग डाल चुके थे। उन्होंने टेंडर वोट डाला। अस्सी में एक महिला बूथ पर गई तो उसका वोट पड़ चुका था।
दिन में सवा दो बजे के करीब आदर्श प्राथमिक विद्यालय महमूरगंज में बूथ संख्या 113 पर 69 वोट पड़े थे। 1217 वोटों वाले 114 नंबर पर भी महज 136 लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। क्वींस कालेज के बूथ नंबर 256 पर साढ़े तीन बजे तक 199 वोट पड़े थे। यहीं के 1480 वोटों वाले बूथ 255 पर 451 वोट डाले गए थे। इसके उलट बेनिया, हड़हा, बलुआबीर में शाम तक लगभग 50 फीसदी वोट पड़े। सूची में नाम नहीं मिलने पर लोग मतदान स्थलों से दौड़ लगाते रहे। विश्वनाथ गली स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज के गेट के सामने एक प्रत्याशी ने चौकी लगा ली थी।