वाराणसी। जिले में यूपी बोर्ड के इंटर की परीक्षा पास करने वाले 54692 छात्र और छात्राएं लैपटॉप के दावेदार हो गए हैं। सपा सरकार ने 12वीं उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को लैपटॉप देने की घोषणा की है। सफल होने वाले इस आस में खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। अखिलेश सरकार ने बजट में इसके लिए धन की व्यवस्था भी कर दी है। वाराणसी परिक्षेत्र में 994179 विद्यार्थी पास हुए हैं।
साइबर कैफे में उमड़ी भीड़
वाराणसी। यूपी बोर्ड का परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे पर परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों की भारी भीड़ जुटी। सिगरा, गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, दुर्गाकुंड, लंका समेत अन्य प्रमुख बाजारों में कैफे पर लोग अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। नेट पर परिणाम आते ही रिजल्ट देखने तथा अंकपत्र की कापी लेने के लिए आपाधापी मची रही। कई कैफे पर परीक्षार्थियों से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत रही। ्अमूमन प्रति रिजल्ट10-15 रुपये लिए गए।
वाराणसी। जिले में यूपी बोर्ड के इंटर की परीक्षा पास करने वाले 54692 छात्र और छात्राएं लैपटॉप के दावेदार हो गए हैं। सपा सरकार ने 12वीं उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को लैपटॉप देने की घोषणा की है। सफल होने वाले इस आस में खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। अखिलेश सरकार ने बजट में इसके लिए धन की व्यवस्था भी कर दी है। वाराणसी परिक्षेत्र में 994179 विद्यार्थी पास हुए हैं।
साइबर कैफे में उमड़ी भीड़
वाराणसी। यूपी बोर्ड का परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे पर परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों की भारी भीड़ जुटी। सिगरा, गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, दुर्गाकुंड, लंका समेत अन्य प्रमुख बाजारों में कैफे पर लोग अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। नेट पर परिणाम आते ही रिजल्ट देखने तथा अंकपत्र की कापी लेने के लिए आपाधापी मची रही। कई कैफे पर परीक्षार्थियों से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत रही। ्अमूमन प्रति रिजल्ट10-15 रुपये लिए गए।