वाराणसी। पूर्वांचल में मानसून के एक सप्ताह विलंब से पहुंचने की संभावना है यानी अब मानसून यहां 20-21 जून तक सक्रिय होगा। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि ऐसे में यहां प्री-मानसून की स्थिति बनने में अभी कुछ देर है। इस बीच शनिवार को पारा 46 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया जो इस मौसम का सर्वाधिक है। शनिवार को अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम वैज्ञानिक तथा बीएचयू के भूभौतिकी विभाग के प्रो. एस एन पांडेय का कहना है कि मानसून पहली जून को केरल पहुंचने वाला था, लेकिन वह अब तक नहीं पहुंच पाया है। केरल पहुंचने में चार-पांच दिन का वक्त लगेगा। ऐसे में पूर्वांचल में एक सप्ताह तक विलंब से मानसून पहुंचने की उम्मीद है। उच्च दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। ज्यादा तापमान के चलते हीट इंडेक्स गड़बड़ा गया है। इस वजह से धूप काफी तीखी लग रही है।