वाराणसी। बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी करते हुए अब तक दो बार में सौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब दूसरे चरण में और सौ लोग सीबीआई के निशाने पर हैं। माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर सीबीआई इनके विरुद्ध भी कार्रवाई करेगी।
पहले चरण में शनिवार को हुई कार्रवाई के बाबत अमर उजाला ने 30 मई के अंक में ही संभावना जता दी थी कि बनारस मंडल के 28 आरोपियों के विरुद्ध जल्द ही मुकदमा दर्ज होगा। इसमें बनारस के तीन, चंदौली के दो तथा जौनपुर के एक पूर्व सीएमओ, एनआरएचएम सेल के एक दर्जन कर्मचारी हैं। इसके अलावा बनारस के दो, गाजीपुर के एक ठेकेदार और दवा सप्लायर का नाम भी था। इसके लिए जांच अधिकारी को सीबीआई ने एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली तलब कर लिया था। माना जा रहा है कि दिल्ली में वाराणसी मंडल के जांच अधिकारी से वार्ता के बाद ही आज यह कार्रवाई की गई है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो अब पहले चरण की कार्रवाई के बाद इसी माह दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें बनारस के अलावा गोरखपुर और आजमगढ़ मंडल के स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों, ठेकेदारों, दवा व अन्य सामग्री के सप्लायरों के विरुद्ध जांच होनी है।