वाराणसी। अमर उजाला लक्ष्य कार्यक्रम में न केवल कैरियर के विषय में जानकारी मिल सकेगी बल्कि मेधावियों को प्लेसमेंट का बेहतरीन प्लेटफार्म भी मिलेगा। कैरियर मेले में आने वाले छात्र अपना रिज्यूम जमा कर सकते हैं, जिसे अलग-अलग प्लेसमेंट एजेंसियों को दिया जाएगा। जो आवश्यकतानुसार विभिन्न कंपनियों को रिज्यूम भेजेगी। इससे कैरियर फेयर में जॉब हासिल करने का भी सुनहरा मौका मिल सकेगा। ज्ञात हो कि कार्यक्रम आठ और नौ जून को सांस्कृतिक संकुल में आयोजित होंगे।
इस फेयर के लिए अब तक 500 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है। रविवार को सांस्कृतिक संकुल के पास लक्ष्य एजूकेशन फेयर के वाहन और कबीरनगर में कैनोपी पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 9536901372, 8423458072 या 9696743226 पर दर्ज कराया जा सकता है। ई मेल
[email protected] पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
एजुकेशनल लोन के बारे में मिलेगी पूरी जानकारी
फ्री लक्ष्य गेटवे टू सक्सेज गाइड का वितरण होगा
जितिन चावला द्वारा फ्री काउंसिलिंग
सभी छात्रों के लिए फ्री स्पाट एप्टीट्यूड टेस्ट
कालेज इनवायरोमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की जानकारी
वाराणसी। अमर उजाला लक्ष्य कार्यक्रम में न केवल कैरियर के विषय में जानकारी मिल सकेगी बल्कि मेधावियों को प्लेसमेंट का बेहतरीन प्लेटफार्म भी मिलेगा। कैरियर मेले में आने वाले छात्र अपना रिज्यूम जमा कर सकते हैं, जिसे अलग-अलग प्लेसमेंट एजेंसियों को दिया जाएगा। जो आवश्यकतानुसार विभिन्न कंपनियों को रिज्यूम भेजेगी। इससे कैरियर फेयर में जॉब हासिल करने का भी सुनहरा मौका मिल सकेगा। ज्ञात हो कि कार्यक्रम आठ और नौ जून को सांस्कृतिक संकुल में आयोजित होंगे।
इस फेयर के लिए अब तक 500 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है। रविवार को सांस्कृतिक संकुल के पास लक्ष्य एजूकेशन फेयर के वाहन और कबीरनगर में कैनोपी पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 9536901372, 8423458072 या 9696743226 पर दर्ज कराया जा सकता है। ई मेल
[email protected] पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
एजुकेशनल लोन के बारे में मिलेगी पूरी जानकारी
फ्री लक्ष्य गेटवे टू सक्सेज गाइड का वितरण होगा
जितिन चावला द्वारा फ्री काउंसिलिंग
सभी छात्रों के लिए फ्री स्पाट एप्टीट्यूड टेस्ट
कालेज इनवायरोमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की जानकारी