मिर्जामुराद। पुलिस ने एयरफोर्स जवान का पैसा हड़पने के मामले में आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पता चला है कि आरोपी ने चेक के दो लाख 80 हजार रुपये निकालकर मकान बनवा लिया है।
लेड़वाई के रहने वाले एयरफोर्स जवान पन्नालाल की पिछले साल मौत हो गई थी। घटना के बाद एयरफोर्स ने उसके बेटे संजय के नाम चार लाख 67 हजार रुपये का चेक डाक से भेजा था। लापरवाही के चलते डाकिया ने चेक वाला लिफाफा इसी गांव के संजय सिंह पुत्र रघुबंश सिंह को दे दिया। कुछ दिनों बाद एयरफोर्स जवान के बेटे ने विभाग में संपर्क कर शिकायत की कि उसके पिता के फंड का पैसा अभी तक नहीं मिला। विभाग ने छानबीन के बाद बताया कि डाकखाने के मार्फत फंड का चेक भेज दिया गया है। संजय ने डाकिया से संपर्क किया तो पता चला कि उसने चेक वाला लिफाफा संजय सिंह को दिया था। इस मामले में भुक्तभोगी संजय की तहरीर पर पुलिस ने संजय सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। छापा मारने पर आरोपी नहीं मिला तो पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में ले लिया। पता चला कि संजय सिंह चेक का दो लाख 80 हजार रुपये खर्च कर चुका है।