वाराणसी। जौनपुर रेल हादसे के चलते रोडवेज पर यात्रियों का दबाव बढ़ा है। इससे निबटने के लिए रोडवेज ने वाराणसी-फैजाबाद मार्ग पर 12 अतिरिक्त बसों का परिचालन सुनिश्चित किया है। मालूम हो कि अकेले कैंट डिपो से रोडवेज ने जौनपुर और फैजाबाद के लिए 12 अतिरिक्त बसें चलाई हैं। मालूम हो कि गुरुवार को जौनपुर के मेहरावां स्टेशन के पास दून एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद से अब तक इस मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। कई ट्रेनों को रूट बदलकर जाना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। इस बाबत रोडवेज कैंट के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) एसके राय ने बताया कि ट्रेन हादसे के बाद से फैजाबाद रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। ऐसे में उस मार्ग पर रोडवेज की बसों में भीड़ बढ़ना वाजिब है। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वाराणसी-फैजाबाद मार्ग पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। जरूरत पड़ी तो इस रूट पर बसों का बेड़ा और बढ़ाया जाएगा। हालांकि पहले से ही इस मार्ग पर हर 15 से 25 मिनट में एक बस है। उन्होंने कहा कि रेल यातायात सुगम होने के बाद ही अतिरिक्त बसों को हटाने के बारे में फैसला लिया जाएगा।