लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   लहरतारा में कबीरपंथियों का लगा मेला

लहरतारा में कबीरपंथियों का लगा मेला

Varanasi Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
वाराणसी। ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी यानी शुक्रवार को लहरतारा की पुण्य भूमि पर देश भर से आए संत कबीर के अनुयायियों का जमावड़ा लग गया। खझड़ी, एकतारा और झांझ की लयबद्धता से पूरा इलाका गूंजता रहा। तीन दिनी प्राकट्य महोत्सव के पहले दिन कई राज्यों के कबीरपंथी यहां पहुंचे। झंडारोहण, दीपोत्सव और प्रार्थना के बाद पीठाधीश्वर हजूर अर्धनाम साहेब ने सामाजिक सुधार के अग्रदूत के संदेशों को आत्मसात कर जीवन की दिशा बदलने पर जोर दिया। 614वें प्राकट्य अवसर पर उन्होंने चेताया कि कबीर के बताए मार्ग पर चलने से ही समाज का भला होगा।

प्राकट्य स्थल पर पौ फटते ही फक्कड़ों की मंडलियां थिरक-थिरक कर उल्लास बिखेरने लगीं। लतर और पताकाओं से सजे समारोह स्थल पर सुबह नौ बजे ध्वजा पूजन किया गया। आरती के बाद मंगलाचरण हुआ। इसके बाद कमल दल पर बाल रूप में संत कबीर के दर्शन के लिए अनुयायियों की लाइन लग गई। पहले दिन उत्तर भारत से पहुंचे करीब 60 से अधिक हजूरी पंजे को धारण करने वाले महंतों ने सद्गुरु की जन्मस्थली पर शीश नवाया। यूपी के अलावा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश और झारखंड से अनुयायी पहुंचे थे। संतों की टोलियां जहां-तहां समूहों में कबीर के भजनों पर झूम रही थीं। कड़ी धूप को ताक पर रख तीर्थ की धूल माथे लगाने और उत्साह से हर तरफ नाचने -गाने का दौर देर शाम तक चला। धर्माधिकारी सुधाकर शास्त्री महाराज के अलावा श्याम साहेब, ज्ञान प्रकाश शंकर दास, रोहित, सुजय दास समेत तमाम कबीरपंथी जिम्मेदारियां संभाल रहे थे।


इनसेट
गुरु के चरनियां निर्मल पनियां...
वाराणसी। देश के अलग-अलग हिस्सों से कबीरपंथ को मानने वाली टोलियां प्राकट्य स्थल पर अपने-अपने अंदाज में मौजूद थीं। बिहार के शेखपुर से आई टोलियां दिन भर कबीर के भजन गाने में रमी रहीं। गुरु के चरनिया पोखरिया है/जहां निर्मल है पनियां...। गवना के दिनवा अइले/एको ना गहनवां बनले...। जैसे भजनों पर महिलाएं भी थिरकने से खुद को नहीं रोक सकीं। जगदेव दास, रामदेव दास, बंगाली दास, नारायण दास, लाक्षोदास, चैतू दास, बतशवा देवी साहेब अपनी धुन में थीं।

इनसेट
तीन दिन में पांच लाख होंगे भोजन पर
वाराणसी। सद्गुरु कबीर के तीन दिनी प्राकट्य महोत्सव पर भोग-भंडारे से लेकर अनुयायियों के ठहरने तक का खर्च राजस्थान के भक्त कालूराम सेठ उठा रहे हैं। कबीर बाग में एक तरफ मुफ्त चिकित्सा की सुविधा के लिए कैंप लगा है तो दूसरी ओर भंडारा। तंदूरी रोटी, चावल, सब्जी, दाल के अलावा राजस्थानी लपसी, बुंदिया का स्वाद भक्त तीन दिन चखेंगे। खर्च उठाने वाले भक्त कालू राम के अनुसार 5 लाख रुपये की लागत से तीन दिन में दो हजार संतों समेत करीब 50 हजार भक्तों के भोजन की व्यवस्था कबीर बाग में की गई है।
प्वाइंटर
05 से अधिक राज्यों से लहरतारा पहुंचे कबीर पंथी
60 से अधिक हजूरी पंजा धारण करने वाले महंतों ने पहले दिन माथा टेका
03 दिन चलेगा प्राकट्य महोत्सव का मेला
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed