वाराणसी (ब्यूरो)। पुनरीक्षण अभियान के बाद 10 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होते समय नगर निगम में मतदाताओं की संख्या 1057252 थी। इसके बाद 25 अप्रैल से 25 मई तक फिर चले पुनरीक्षण अभियान के दौरान 24431 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया। इनकी जांच के बाद नगरीय निकाय कार्यालय मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में लगा है। उधर, नगर पालिका परिषद रामनगर में 768 और नगर पंचायत गंगापुर की सूची में 313 नए मतदाताओं के नाम शामिल होने की बात कही जा रही है।
एक जनवरी 2012 को 18 साल की उम्र पूरी करने वालों को ध्यान में रखते हुए 25 अप्रैल से 25 मई तक पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। पुनरीक्षण अभियान के दौरान नगर निगम के आदमपुर जोन में 2289, वरुणा पार में 8834, भेलूपुर में 8587, दशाश्वमेध में 2867 तथा कोतवाली में 1854 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद नगर निगम के मतदाताओं की संख्या 1081683 तक पहुंचने की बात कही जा रही है। हालांकि अधिकारी सूची को 2 जून तक अंतिम रूप देने की बात कह रहे हैं। उधर, नगर पालिका परिषद रामनगर में भी अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के दिन मतदाताओं की संख्या 44134 थी। अभियान के दौरान आवेदन पत्रों की जांच के बाद यह संख्या 44902 तक पहुंचने उम्मीद जताई जा रही हैै। नगर पंचायत गंगापुर में अब तक 5400 मतदाता थे। यहां सूची में नाम जोड़ने के लिए 313 आवेदन आए। इन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल होने पर गंगापुर में मतदाताओं की संख्या 5713 तक पहुंच सकती है।
वाराणसी (ब्यूरो)। पुनरीक्षण अभियान के बाद 10 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होते समय नगर निगम में मतदाताओं की संख्या 1057252 थी। इसके बाद 25 अप्रैल से 25 मई तक फिर चले पुनरीक्षण अभियान के दौरान 24431 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया। इनकी जांच के बाद नगरीय निकाय कार्यालय मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में लगा है। उधर, नगर पालिका परिषद रामनगर में 768 और नगर पंचायत गंगापुर की सूची में 313 नए मतदाताओं के नाम शामिल होने की बात कही जा रही है।
एक जनवरी 2012 को 18 साल की उम्र पूरी करने वालों को ध्यान में रखते हुए 25 अप्रैल से 25 मई तक पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। पुनरीक्षण अभियान के दौरान नगर निगम के आदमपुर जोन में 2289, वरुणा पार में 8834, भेलूपुर में 8587, दशाश्वमेध में 2867 तथा कोतवाली में 1854 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद नगर निगम के मतदाताओं की संख्या 1081683 तक पहुंचने की बात कही जा रही है। हालांकि अधिकारी सूची को 2 जून तक अंतिम रूप देने की बात कह रहे हैं। उधर, नगर पालिका परिषद रामनगर में भी अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के दिन मतदाताओं की संख्या 44134 थी। अभियान के दौरान आवेदन पत्रों की जांच के बाद यह संख्या 44902 तक पहुंचने उम्मीद जताई जा रही हैै। नगर पंचायत गंगापुर में अब तक 5400 मतदाता थे। यहां सूची में नाम जोड़ने के लिए 313 आवेदन आए। इन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल होने पर गंगापुर में मतदाताओं की संख्या 5713 तक पहुंच सकती है।