वाराणसी। रिटायर्ड महिला सिपाही प्रेमा सिंह की हत्या उसके कथित रिश्तेदार दंपती ने की थी। दोनों योजनाबद्ध तरीके से घटना के पूर्व एक सप्ताह तक प्रेमा के घर रहे थे। सबको दिखाने के लिए एक दिन पूर्व दोनों अपने घर चले गए थे। बाद में दोनों चुपके से लौट आए। आरोपी महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई है जबकि उसका पति फरार है।
शिवपुर थाना क्षेत्र की तुलसी विहार कालोनी में 25 मई की रात रिटायर्ड महिला सिपाही प्रेमा सिंह की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई थी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए कमरे में आग लगा दी गई थी। पुलिस की जांच से पता चला है कि हत्या कथित रिश्तेदार दंपती ने की थी। दोनों 18 मई को प्रेमा के घर पहुंचे थे और 24 मई को वे सामान लेकर अपने घर चले गए थे। 25 मई की देर शाम दोेनों फिर प्रेमा के घर धमक पड़ेे। 25 मई की रात ही दंपती नेे मिलकर प्रेमा की हत्या कर दी। नगदी और गहने समेत करीब पांच लाख रुपये लेकर दोनों फरार हो गए। कथित रिश्तेदार ही 25 मई की रात बनियान पहने प्रेमा के कमरे में देखा गया था। उसकी पत्नी घर के अंदर थी। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। पता चला है कि उसने किसी रिश्तेदार के यहां शरण ली है।