वाराणसी। हालत बिगड़ने के बाद कबीरचौरा अस्पताल में बाबा नागनाथ को आक्सीजन देते समय गुरुवार की सुबह सिलेंडर के मीटर में विस्फोट हो गया। विस्फोट तब हुआ जब बाबा की नाक पर मास्क चढ़ाकर सिलेंडर आन किया गया। तेज धमाके की आवाज से आसपास के वार्डों में अफरातफरी मच गई और मरीज इधर-उधर भागने लगे। मास्क हटाकर बाबा को तत्काल पास के वार्ड में ले जाया गया। इस हादसे में उनके तीमारदार समेत दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
अस्पताल के वार्ड क्रमांक -10 के पहले केबिन में आक्सीजन सिलेंडर के मीटर में विस्फोट सुबह करीब 10. 05 बजे हुआ। तीमारदार नेहाल तिवारी ने बाबा को मास्क लगाया और मीटर चालू करते ही तेज आवाज के साथ सिलेंडर का ऊपरी हिस्सा चिंदी-चिंदी बिखर गया। पानी चेक करने वाली शीशी भी फट गई। मास्क निकालकर बाबा को लोग तत्काल वार्ड नौ में ले गए। केबिन नंबर दो में दिल की मरीज अपनी मां राधिका को लेकर भर्ती गोला दीनानाथ की सुशीला ने बताया कि मीटर की नली के कुछ हिस्से उनकी मां के ऊपर भी गिरे थे। सीएमएस डीबी सिंह को फोन से विस्फोट की जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि दूसरा सिलेंडर भिजवाया जा रहा है। करीब घंटे भर तक अस्पताल का कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। गंगा मुक्ति के मुद्दे पर लंबे समय से अनशन कर रहे बाबा नागनाथ को तीन साल के दौरान 11वीं बार कबीरचौरा अस्पताल लाया गया है। गंगा सेवा अभियान के तपस्वियों के साथ ही उन्हें भर्ती किया गया था लेकिन बाद में प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
सिलेंडर के मीटर में विस्फोट किसी गहरी साजिश का हिस्सा लगता है। मैं अस्पताल में नहीं रहना चाहता लेकिन कुछ लोग मुझे यहीं रखकर मेरी जान ले लेना चाहते हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए-बाबा नागनाथ
बाबा नागनाथ के साथ मौजूद युवक ने आक्सीजन सिलेंडर में लगे रेगुलेटर को नोच दिया जिससे गैस का प्रेशर बढ़ गया और पाइप फट गई। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती तपस्वियाें का विशेष ख्याल रखा जा रहा है और उनकी सेवा में लगे युवकाें को उपकरणों से छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी गई है-डा. डीबी सिंह, प्रमुख अधीक्षक, कबीरचौरा अस्पताल