वाराणसी। सिपाही के बेटे ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा में 162वीं पोजीशन प्राप्त की है। सेना में लेफ्टिनेंट के लिए उसका चयन किया गया है। बेटे की इस कामयाबी से पिता का सीना चौड़ा हुआ तो वहीं परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।
कैंट थाने की लालपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही शिवाजी सिंह मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं। वह सिगरा के छित्तूपुर में मकान बनाकर रहते हैं। राजीव सिंह और संजीव सिंह दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राजीव गोदौलिया स्थित एक निजी बैंक में मैनेजर है। छोटे बेटे संजीव का चयन सेना में लेफ्टिनेंट के लिए हुआ है। संजीव ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई डब्लूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल से की है। संजीव ने इंटरमीडिएट के बाद एयरफोर्स ज्वाइन कर लिया। एयरफोर्स में रहते हुए ही इगभनू से स्नातक की पढ़ाई की। सितंबर 2011 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की परीक्षा दी थी। अप्रैल में इंटरव्यूू हुआ था। गुरुवार को ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद पोजीशन की जानकारी हुई। परिवार में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटीं। 162वीं पोजीशन के साथ लेफ्टिनेंट के लिए उसका चयन हुआ है। संजीव को जुलाई से देहरादून में ट्रेनिंग के लिए जाना है।