वाराणसी। अविरल-निर्मल गंगा के लिए 18 जून को प्रस्तावित दिल्ली कूच में देशभर से भारी तादाद में दलित शामिल होंगे। यह घोषणा इंडियन जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदितराज ने बुधवार को श्री विद्यामठ में संवाददाताओं से बातचीत में की। इससे पहले सुबह वह कबीरचौरा अस्पताल गए और वहां भर्ती तपस्वियों से मिलकर उनका हाल जाना।
संवाददाताओं से बातचीत में उदितराज ने कहा कि दिल्ली कूच से भी केंद्र सरकार नहीं चेतती है तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इसके तहत जनता सड़कों पर उतरेगी, सड़क ही नहीं रेल चक्का भी जाम किया जाएगा। उन्होंने देश की जनता को भी झकझोरा और कहा कि जब तक आमजन एकजुट होकर मां गंगा के लिए आगे नहीं आएंगे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। केंद्र सरकार पर अपेक्षित दबाव बनाने के लिए हर किसी को अभियान का हिस्सा बनना होगा। उदितराज ने कहा कि गंगा सभी की है। इसे मजहबों की दीवारों में कैद नहीं किया जा सकता। आंदोलन की आग जब राजधानी तक पहुंच ही गई है तो हम सब दिल्ली कूच करने से नहीं हिचकिचाएंगे। बताया कि वह बनारस स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने आए हैं और पार्टी की ओर से गंगा तपस्या को समर्थन देते हुए 18 जून को दिल्ली कूच में शामिल होने की बात भी कहने आए हैं। कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह गंगा के प्रति ईमानदारी बरते और उसकी अविरलता-निर्मलता का प्रयास करे। इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, स्वामी चक्रपाणि, सैयद फरमान हैदर आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व वह कबीरचौरा अस्पताल गए और कृष्णप्रियानंद को हिम्मत न हारने की सलाह दी। बाबा नागनाथ, गंग प्रेमी भिक्षु, साध्वी शारदंबा, साध्वी पूर्णांबा से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसी बीच हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि भी अस्पताल पहुंचे और तपस्वियों का हालचाल जाना।