वाराणसी। प्रख्यात चिंतक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि भारतीय नारी वही है जो अपने रिश्ते को सही तरीके से निभाए। उसमें यह विशेषता है कि वह परिवार के साथ ही समाज को जोड़ कर रखती है। कहा कि गऊ हमारी मां, गंगा माता और चांद हमारा मामा है। उन्होंने ये बातें मंगलवार की शाम महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में महेश नवमी पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
मंगलवार की शाम माहेश्वरी समाज की ओर से भगवान महेश की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों को मुख्य अतिथि गोविंदाचार्य ने सम्मानित किया। जबकि संस्था की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज्योति दुजारी, मनीष दुजारी, अनुप्रिया ने भजन पेश किए। अध्यक्षता ललित लढ़ा, संचालन कृष्ण कुमार सोमान, सरोज, चंचल और स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन गौरव राठी ने किया। इस मौके पर जानकी बल्लभ करवा, जेठमंल चांडक, रुपेश मूंदड़ा, मानीलाल सारड़ा, जया राठी, किशोर मूंदड़ा आदि मौजूद थे।